Angel Garza: WWE सुपरस्टार एंजेल (Angel) ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए खुशखबरी दी कि वो पिता बन चुके हैं। बता दें, एंजेल ने अप्रैल 2019 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने हील के रूप में टेलीविजन पर अपना डेब्यू किया था। एंजेल इसके बाद दिसंबर 2019 में लियो रश (Lio Rush) को हराते हुए नए NXT क्रूजरवेट चैंपियन बने थे।एंजेल ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने बच्चे के जन्म की खुशखबरी दीअगर वर्तमान समय की बात की जाए तो एंजेल इस वक्त अपने कजिन हम्बर्टो (Humberto) के साथ SmackDown का हिस्सा हैं और इस ब्रांड में ये दोनों सुपरस्टार्स लोस लोथारियस नाम की टैग टीम के रूप में परफॉर्म किया करते हैं। इस साल की शुरूआत में पूर्व 24/7 चैंपियन एंजेल ने खुलासा किया था कि जल्द ही उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर करके अपने पिता बनने की खुशखबरी दी है। एंजेल के पिता बनने के बाद WWE यूनिवर्स ने उन्हें खुशखबरी दी View this post on Instagram Instagram Postएंजेल ने लूचा स्टाइल की रेसलिंग से फैंस को काफी प्रभावित किया है। हाइ-फ्लाइंग स्किल्स और रिंग में अपनी पर्सनालिटी की वजह से एंजेल फैंस का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे। बता दें, एंजेल द्वारा पिता बनने का खुलासा करने के बाद से ही उन्हें WWE फैंस से बधाई मिलना शुरू हो गया।What Up Mach?@JaysonWalken@AngelGarzaWwe Congratulations Papa Garza!!!@AngelGarzaWwe Congratulations Papa Garza!!!( बधाई हो पापा गार्जा।)General of the wwe asuka army@Dalton6667@AngelGarzaWwe Congrats@AngelGarzaWwe Congrats https://t.co/JpTRNjtkTz(एंजेल गार्जा पिता बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई।)Queen Libby 👸🏻🖤@lahill122@AngelGarzaWwe Congrats! She’s beautiful, it was great to see you at the hospital today.@AngelGarzaWwe Congrats! She’s beautiful, it was great to see you at the hospital today.(एंजेल गार्जा बधाई हो। वो काफी सुंदर है, आज आपको हॉस्पिटल में देखकर अच्छा लगा।)mares24@Fmares24@AngelGarzaWwe Congratulations to you and Zaide @AngelGarzaWwe Congratulations to you and Zaide 😁😁(एंजेल गार्जा आपको और आपकी वाइफ को बहुत-बहुत बधाई।)एंजेल और हम्बर्टो काफी समय से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। हालांकि, इन दोनों ने अभी तक टीम के रूप में काफी शानदार काम किया है इसलिए इन दोनों की जल्द ही वापसी कराई जा सकती है। यही नहीं, इन दोनों की टीम लोस लोथारियस को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में भी कम्पीट करने का मौका मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।