WWE: WWE सुपरस्टार्स एंजल गार्जा (Angel Garza) और हम्बर्टो कारिलो (Humberto Carrrilo) के दादा और लैजेंडरी रेसलर हम्बर्टो गार्जा उर्फ डॉन हम्बर्टो (Humberto Garza aka Don Humberto) का हाल ही में 85 साल की उम्र में निधन हो गया। अभी तक उनके निधन के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें, हम्बर्टो गार्जा 1950, 1960 और 1970 के दशक के EMLL स्टार थे। हम्बर्टो गार्जा के निधन की खबर फैलने के बाद से ही पूरी रेसलिंग कम्यूनिटी उनके परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट कर रही है।
उनके बेटे हम्बर्टो गार्जा जूनियर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की और इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में स्पैनिश में कुछ लिखा। हम्बर्टो गार्जा जूनियर ने लिखा-
"काफी दुख के साथ मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरे पिता का निधन हो चुका है और वो भगवान के पास जा चुके हैं। आपका हर एक चीज़ के लिए धन्यवाद।"
बता दें, एंजल गार्जा ने भी अपने दादा के साथ ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करके शोक जताया है।
पूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो ने गार्जा परिवार को लेकर सहानुभूति जाहिर की
पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो डेल रियो ने भी हम्बर्टो गार्जा के निधन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यह दुखद खबर सुनने के बाद हाल ही में ट्विटर के जरिए एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो को दिल छू लेने वाला संदेश दिया। बता दें, अल्बर्टो डेल रियो भी एंजल और हम्बर्टो की तरह स्पेन के निवासी हैं। यही कारण है कि उन्होंने इन दोनों सुपरस्टार्स को स्पैनिश भाषा में संदेश भेजा है।
अल्बर्टो डेल रियो ने अपने ट्वीट में लिखा-
"आज मिस्टर हम्बर्टो गार्जा के निधन की वजह से मेक्सिकन रेसलिंग जगत शोक में डूबा हुआ है। इस दुख की घड़ी में उनके पोतों एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो के साथ-साथ उनके परिवार और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। डॉन हम्बर्टो की आत्मा को शांति मिले।"
बता दें, एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो इस वक्त WWE में लोस लोथारियस नाम की टीम के रूप में काम रहे हैं लेकिन इस टीम को अभी तक बड़े मौके नहीं दिए गए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।