Angel Garza: WWE सुपरस्टार एंजल (Angel) ने इसी साल 1 फरवरी को कहा था कि उनकी पत्नी, ज़ेड लोज़ानो (Zade Lozano) प्रेग्नेंट हैं। उन्हें प्रेग्नेंसी का पता 15 नवंबर, 2021 को चला था और साथ ही कहा था कि इस खबर का वो जीवन भर इंतज़ार कर रहे थे।आखिरकार इस साल 19 जुलाई को उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ। एंजल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने परिवार में एक नए मेंबर के आने की पुष्टि की।Angel Garza@AngelGarzaWwe91082😍😍😍😍 https://t.co/juvXyt4fIGअब उन्होंने अपनी बेटी डारा के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एंजल एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और बेटी को अपने हाथों में लिया हुआ है और बेटी भी आराम से अपने पिता की गोद में सो रही है।Angel Garza@AngelGarzaWweSleeping the 2 princesses at the same time #Dara #Memita60726Sleeping the 2 princesses at the same time 😍😍 #Dara #Memita https://t.co/HZO6hucthdउन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा,"2 प्रिंसेस एक साथ सो रही हैं।"WWE यूनिवर्स ने एंजल द्वारा शेयर की गई खबर पर प्रतिक्रियाएं दीएंजल द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर प्रतिक्रियाएं देते हुए फैंस ने भी अनोखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।Sanaa aka Mrs Priest🌻 #CODYNATION@SanaaMania@AngelGarzaWwe So cute 🥺1@AngelGarzaWwe So cute 🥺"बहुत प्यारी तस्वीर है।"Mike LaRose@cfsaints37@AngelGarzaWwe Adorable1@AngelGarzaWwe Adorable"बहुत प्यारा लम्हा।"वहीं जब WWE ने इस बात की घोषणा की थी, तब भी फैंस ने उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी थी।Allen Higgins@higgina01@WWE @AngelGarzaWwe Congratulations@WWE @AngelGarzaWwe Congratulations"बधाई हो।"🖤 Jay The Producer 🖤@TheFIoridaKid@WWE @AngelGarzaWwe Congrats Angel! From 1 parent to another, welcome to the parent life buddy.@WWE @AngelGarzaWwe Congrats Angel! From 1 parent to another, welcome to the parent life buddy."एंजल, बधाई हो। एक पिता, दूसरे पिता से कह रहा है, पैतृक जीवन में आपका स्वागत है।"Johnny R@JohnnyAR95@WWE @AngelGarzaWwe The only one who can beat Roman Regins, the next undisputable WWE Champion@WWE @AngelGarzaWwe The only one who can beat Roman Regins, the next undisputable WWE Champion"एंजल ही अकेले सुपरस्टार हैं जो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हरा सकते हैं।"कुछ फैंस ने उन्हें बधाई देने से अलग भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक फैन ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे एंजल को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया हो। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उनके पिता बनने से उनका "विमेन मैगनेट" का किरदार भंग हो गया है।Losó Dolo 🐰@TherealTydee1@WWE @AngelGarzaWwe Thought he got released25@WWE @AngelGarzaWwe Thought he got released"मुझे लग रहा था जैसे कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है।"Carlo B@tazyc1@WWE @AngelGarzaWwe Well that breaks kayfabe since his gimmick is supposedly a women magnet6@WWE @AngelGarzaWwe Well that breaks kayfabe since his gimmick is supposedly a women magnet"एंजल के पिता बनने से उनका विमेन मैगनेट वाला किरदार टूट गया है।"एंजल एक बेहतरीन रेसलर हैं, लेकिन उन्हें मेन रोस्टर में खुद को साबित करने के अधिक मौके नहीं मिल पाए हैं। फिलहाल के लिए इतना जरूर कहा जा सकता है कि बेटी के जन्म के बाद वो कुछ समय के लिए इन-रिंग एक्शन से दूर रह सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।