Asuka: WWE सुपरस्टार्स अक्सर अपने फैंस को सरप्राइज़ देते रहते हैं और अब उसी तरह मौजूदा रॉ (Raw) सुपरस्टार ओस्का (Asuka) ने भी लोगों के मन में संशय की स्थिति पैदा कर दी है। आपको याद दिला दें कि ओस्का ने कई बार अपने कैरेक्टर में बदलाव के संकेत दिए हैं और अब उनके एक हालिया ट्वीट को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे वो अपने एक पुराने कैरेक्टर, 'काना' में वापसी करने वाली हैं।उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में 'गुडबाय' लिखा, जिसके साथ एक यूट्यूब वीडियो का लिंक भी है। उस वीडियो की ओस्का की शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस पर यादगार जीतों को दिखाया गया है।ASUKA / 明日華@WWEAsukaGoodbye youtu.be/QgZqT5FBDjI1694142Goodbye 👋 youtu.be/QgZqT5FBDjIWWE फैंस ने ओस्का के ट्वीट पर कैसी प्रतिक्रिया दी?काफी फैंस ओस्का के ट्वीट्स पर करीब से नज़र बनाए हुए हैं और जानते हैं कि जापानी सुपरस्टार अपने किरदार में बदलाव के संकेत दे रही हैं। मगर कुछ लोग उनके हालिया ट्वीट को देख परेशान नज़र आए।Sora 🖤@BlackheartSora@WWEAsuka you're literally my inspiration. thank you asuka4@WWEAsuka you're literally my inspiration. thank you asuka"आप मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ओस्का,आपका धन्यवाद।"Notorious B.I.Z.@kbizl@WWEAsuka I'm sorry, what?1@WWEAsuka I'm sorry, what?"माफ कीजिएगा, मुझे कुछ समझ नहीं आया।"Anthony@4nthonylol@BornMadBornBad @WWEAsuka Goodbye to Asuka, the face. Welcome back to Kana, the heel.56@BornMadBornBad @WWEAsuka Goodbye to Asuka, the face. Welcome back to Kana, the heel."बेबीफेस ओस्का को अलविदा, स्वागत कीजिए हील 'काना' का।"Michael Howard@dirkjently@WWEAsuka And from the ashes rises the TRUE warrior...one who will drink the blood of her enemies, as she tramples them underfoot on the way to her quest...2@WWEAsuka And from the ashes rises the TRUE warrior...one who will drink the blood of her enemies, as she tramples them underfoot on the way to her quest..."अब होगा एक असली वॉरियर का जन्म, जो अपने दुश्मनों को सबक सिखाना जानती है और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए उन्हें कुचलती जाएगी।"🎄🅰️-LeX-Mas🐧@A_LEXWrestling@WWEAsuka Goodbye Asuka. Hello again, Kana2@WWEAsuka Goodbye Asuka. Hello again, Kana"ओस्का को गुडबाय और काना का स्वागत है।"ओस्का मौजूदा WWE रोस्टर की टॉप फीमेल सुपरस्टार्स में से एक हैं और पिछले 7 सालों से इस प्रमोशन में काम कर रही हैं। आपको याद दिला दें कि साल 2018 में ओस्का इतिहास की सबसे पहली विमेंस Royal Rumble विजेता बनी थीं और Raw, SmackDown और NXT विमेंस टाइटल को भी जीत चुकी हैं।पिछले साल ओस्का ने ET Canada को दिए इंटरव्यू में अपने लक्ष्यों के बारे में बताते हुए कहा:"WWE के शोज़ को पूरी दुनिया के लोग देखते हैं। यहां मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा फेम हासिल करना है। मैं एक एशियाई व्यक्ति होने के नाते दुनिया के लोगों को जापानी और एशियाई संस्कृति से वाकिफ करवाना चाहती हूं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।