"मैं WWE WrestleMania 39 को मेन इवेंट करना चाहता हूँ"- मौजूदा चैंपियन ने किया बहुत बड़ा दावा

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं

WrestleMania 39: WWE स्टार्स ने रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लगभग हर स्टार इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) को टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहता है। इसी कड़ी में अब ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो WrestleMania 39 के मेन इवेंट में नज़र आना चाहते हैं।

ऑस्टिन थ्योरी को WWE पिछले एक साल में काफी ज्यादा पुश देने की कोशिश कर रहा है। वो पिछले एक साल में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ वर्क कर चुके हैं। इसके अलावा वो Money in the Bank ब्रीफकेस जीत चुके हैं। इसके अलावा वो इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी हैं।

WWE WrestleMania 39 में मेन इवेंट करना चाहते हैं Austin Theory

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने Raw Talk के दौरान कैथी कैली से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इस साल Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे और इस मुकाबले को जीतेंगे। इसके बाद वो WrestleMania में चैंपियनशिप जीतेंगे।

I need to see a best out of 7 series between Seth Rollins & Austin Theory. Their chemistry 🔥https://t.co/KmX9p2jgpQ

उन्होंने आगे कहा,

"आपको पता है कि क्या जरूरी है। मैं इस बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लूंगा और मैं Royal Rumble मैच जीतूंगा। इसके बाद मैं WrestleMania मेन इवेंट करूंगा।"

बता दें कि रोमन रेंस इस समय केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। उन्हें Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। ऐसे में अगर ऑस्टिन थ्योरी को रोमन रेंस का WrestleMania 39 में सामना करना है, तो उन्हें इस मैच को जीतना होगा।

Now we know the reason why Austin Theory was confident in saying thishttps://t.co/OcoYJilCom

इसके अलावा अगर ऑस्टिन थ्योरी की बात करें, तो WWE उन्हें लगातार पुश देने की कोशिश कर रहा है। कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है। फैंस भी उनकी तुलना जॉन सीना जैसे स्टार्स के साथ कर रहे हैं। खुद विंस मैकमैहन भी कई बार उनके साथ वर्क कर चुके हैं। वो इस समय सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इस स्टोरीलाइन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऑस्टिन थ्योरी ने अपने हील कैरेक्टर पर काफी ज्यादा वर्क किया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment