John Cena: WWE में इस वक्त मौजूद कई रेसलर्स जॉन सीना (John Cena) को रेसलिंग करते हुए देखकर बड़े हुए हैं। WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) भी इन्हीं रेसलर्स में से एक हैं। अब उन्हें रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में आखिरकार जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने का मौका भी मिलने वाला है। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वो दूसरा 'जॉन सीना' नहीं बनना चाहते हैं।बता दें, ऑस्टिन थ्योरी ने TMZ Sports को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। इस इंटरव्यू के दौरान थ्योरी ने कहा कि उन्हें पंसद नहीं है कि लोग उन्हें अगला जॉन सीना कहें। ऑस्टिन थ्योरी ने कहा-"कई लोग कह रहे हैं कि मैं अगला जॉन सीना हूं। मैं अब यह नहीं सुनना चाहता हूं। मैं पहला ऑस्टिन थ्योरी बनना चाहता हूं और मैं चाहता हूं कि लोग इसे स्वीकार करें। मैं किसी का भी दूसरा रूप नहीं बनना चाहता हूं और WrestleMania में मैं सभी को दिखा दूंगा कि मैं कितना अलग हूं।"WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने WrestleMania 39 में जॉन सीना के खिलाफ मैच को लेकर अपनी मानसिकता का खुलासा कियाAustin Theory@_Theory1Nobody can do it the way I do it #atowndown5305389Nobody can do it the way I do it🚀 #atowndown https://t.co/HDy0mN0Bopजॉन सीना बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान इस वक्त रोस्टर में मौजूद किसी भी सुपरस्टार से ज्यादा वर्ल्ड टाइटल्स जीते हैं। यही नहीं, उन्हें इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का भी मौका मिल चुका है।ऑस्टिन थ्योरी भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि जॉन सीना कितने बड़े स्टार हैं। ऑस्टिन थ्योरी ने हाल ही में जॉन सीना के खिलाफ WrestleMania 39 में होने जा रहे मैच के लिए अपनी मानसिकता का खुलासा करते हुए कहा-"इस मैच को लेकर मेरी मानसिकता यह होगी कि मेरा पूरा ध्यान खुद पर फोकस होगा। मैं वहां जाकर खुद को जॉन सीना की स्टोरी में खोते हुए नहीं देखना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि क्राउड को जॉन सीना काफी पंसद हैं। जो लोग सीना के खिलाफ चैंट्स लगाते हैं, वो भी उन्हें काफी पसंद करते हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।