Austin Theory: WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के लिए पिछला एक साल बहुत अच्छा रहा। पिछले साल के अंत से विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने उन्हें जबरदस्त पुश दिया। इस साल उन्होंने यूएस चैंपियनशिप हासिल की। इसके अलावा मनी इन द बैंक (Money In the Bank) कॉन्ट्रैक्ट जीता। हालांकि उनका कैश-इन फेल रहा।विंस मैकमैहन ने थ्योरी को फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देखा था। शायद ट्रिपल एच नहीं मानते हैं। कुछ महीने पहले विंस ने WWE से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद थ्योरी का पुश भी रूक गया। लगातार कुछ मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में उन्होंने अपना Money In the Bank कॉन्ट्रैक्ट यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस के ऊपर कैश-इन किया था। बॉबी लैश्ले ने उनके ऊपर अटैक कर दिया था। इस कारण उनका कैश-इन फेल हो गया। चैंपियन बनने का सपना उनका चकनाचूर हो गया था।WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने शेयर की खास तस्वीरखैर कुल मिलाकर देखा जाए तो थ्योरी का करियर अभी तक शानदार रहा है। ऑस्टिन ने इस बार ट्विटर पर एक खास तस्वीर शेयर की। उन्होंने अपनी फिजिक फैंस को दिखाई। उन्होंने बताया कि वो 10 साल पहले कैसे थे और अब उनका अंदाज कितना बदल गया है। उनकी पुरानी तस्वीर में तो आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे। सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने पिछले 10 में बहुत मेहनत की है।Austin Theory@_Theory1Where it started 2012 to 2022Enjoy the Process 7635436Where it started 2012 to 2022Enjoy the Process 🚀 https://t.co/k3eF1HNa6SWWE में सबसे कम उम्र में Money In the Bank कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले 25 साल के सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी हैं। इस साल उन्होंने इतिहास रचा था। WWE द्वारा अब उन्हें आगे पुश दिया जाएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी। कुछ ही दिन बाद Survivor Series WarGames इवेंट का आयोजन होगा। यहां थ्योरी का जलवा भी देखने को मिलेगा। सैथ रॉलिंस इस इवेंट में अपनी यूएस चैंपियनशिप को थ्योरी और बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ऑस्टिन के पास एक बार फिर इस चैंपियनशिप को जीतने का मौका होगा। उम्मीद है कि आगे भी उन्हें कंपनी द्वारा अच्छा पुश दिया जाएगा। अगले साल WrestleMania में भी उनके बड़े मैच की उम्मीद जताई जा रही है।Austin Theory@_Theory1𝓞𝓷 𝓶𝔂 𝔀𝓪𝔂 𝓽𝓸 𝓽𝓪𝓴𝓮 𝔀𝓱𝓪𝓽’𝓼 𝓶𝓲𝓷𝓮 #andnew #alldaytheory #thenow #survivorseries #wwe #atowndown1976183𝓞𝓷 𝓶𝔂 𝔀𝓪𝔂 𝓽𝓸 𝓽𝓪𝓴𝓮 𝔀𝓱𝓪𝓽’𝓼 𝓶𝓲𝓷𝓮🚀 #andnew #alldaytheory #thenow #survivorseries #wwe #atowndown https://t.co/qRXmAoxWYFWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।