Paul Heyman: WWE Night of Champions में जिमी उसो (Jimmy Uso) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को धोखा दिया था। इसके बाद से ही द ब्लडलाइन टूटने लगा है। इस बीच यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने अब संकेत दिए हैं कि अगर पॉल हेमन (Paul Heyman) को द ब्लडलाइन (The Bloodline) से निकाला जाता है तो वो उन्हें अपना मैनेजर बना सकते हैं।पिछले हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन ने जे उसो को रोमन रेंस की तरफ करने के लिए उन्हें ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच दिया था। इसके बाद जे उसो ने कहा था कि अगर वो द ब्लडलाइन में रहते हैं तो पॉल हेमन को इस फैक्शन से बाहर होना पड़ेगा। अब ऑस्टिन थ्योरी ने पॉल हेमन को उनका नया क्लाइंट बनने का ऑफर दे दिया है।Austin Theory@_Theory1@HeymanHustle1702174@HeymanHustle https://t.co/c7S3WYfVxGयही नहीं, ऑस्टिन थ्योरी ने पॉल हेमन के साथ Evolve Wrestling के दिनों की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करके भी उन्हें अपना मैनेजर बनाने के संकेत दिए हैं। बता दें, यह तस्वीर तब की है जब पॉल हेमन ने टाइटल vs टाइटल मैच से पहले ऑस्टिन थ्योरी को अपने अंदाज में इंट्रोड्यूस किया था। ऑस्टिन थ्योरी ने इस विनर टेक्स ऑल मैच में जेडी ड्रेक को हराकर Evolve चैंपियनशिप और WWN चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस की वापसी होगीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"The Tribal Chief wants to groom you to be the next Tribal Chief!" #SmackDown #WWE11027"The Tribal Chief wants to groom you to be the next Tribal Chief!" 👀👀#SmackDown #WWE https://t.co/uvqHRKGLH4रोमन रेंस SmackDown के आखिरी एपिसोड का हिस्सा नहीं थे और उनकी अनुपस्थिति में पॉल हेमन और सोलो सिकोआ ने जे उसो को अपनी तरफ करने की कोशिश की थी। हालांकि, जे उसो ने अभी भी साफ नहीं किया है कि वो रोमन रेंस और जिमी उसो में से किसका साथ देने वाले हैं। अब रोमन रेंस की इस हफ्ते SmackDown में वापसी होने वाली है।ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान जे उसो आखिरकार साफ कर सकते हैं कि वो द ब्लडलाइन और जिमी उसो में से किसका साथ देने वाले हैं। रिपोर्ट्स की माने तो Money in the Bank 2023 में रोमन रेंस & सोलो सिकोआ vs द उसोज़ का टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। अगर ऐसा है तो जे उसो SmackDown में रोमन रेंस और द ब्लडलाइन को झटका दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।