Ava Raine: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की बेटी एवा रेन (Ava Raine) ने कुछ समय पहले NXT में डेब्यू किया था। इस समय एवा चर्चा में चल रही हैं। WWE NXT में द स्किजम को उन्होंने ज्वाइन किया। इस हफ्ते द स्किजम का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ था। यहां एवा रेन ने द स्किजम ज्वाइन करने के बारे में बताया। WWE ने BT Sport ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर की। ये एवा का इंटरव्यू सैगमेंट था।यहां WWE दिग्गज द रॉक से सवाल पूछा गया कि वो अपनी बेटी के कल्ट को ज्वाइन करने पर कैसा महसूस कर रहे हैं। इसके बाद एवा ने अपने पिता द रॉक के ऊपर निशाना साधा। एवा ने ट्विटर पर "irrelevant" लिख दिया। हालांकि द रॉक ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।WWE on BT Sport@btsportwwe.@AvaRaineWWE isn't here to fulfill your expectations #WWENXT6812.@AvaRaineWWE isn't here to fulfill your expectations 😤#WWENXT https://t.co/nkHgXrHu7CWWE NXT के एपिसोड में इस हफ्ते बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान एवा ने कहा,जब मैंने WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरू की तब मुझे खतरनाक इंजरी आ गई थी। मेरे साथ बहुत बुरा हुआ था। मेरी सर्जरी हुई। जो गेसी एकमात्र ऐसे सुपरस्टार थे जिन्होंने मेरा हाल-चाल पूछा था। मैं ये पल कभी नहीं भूल सकती हूं। इस वजह से ही मैंने द स्किजम को ज्वाइन किया।WWE सुपरस्टार जिमी उसो ने एवा को लेकर दिया था बड़ा बयानहाल ही में TMZ को जिमी उसो ने अपना इंटरव्यू दिया था। उन्होंने एवा को लेकर कहा था कि,मैं एवा के फ्यूचर को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हम सभी उनके साथ हमेशा रहेंगे। The Bloodline को किस तरह रिप्रेजेंट वो आगे करेंगी ये देखने के लिए उत्साहित हूं। मेन रोस्टर में The Bloodline के दरवाजे हमेशा एवा के लिए खुले रहेंगे। एवा हमेशा सभी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।खैर अब देखना होगा कि फ्यूचर में एवा किस तरह का प्रदर्शन WWE में करेंगी। WWE द्वारा उन्हें जल्द ही बड़ा पुश दिया जाएगा। मेन रोस्टर में भी शायद उनकी एंट्री जल्दी हो जाएगी। एवा फिलहाल NXT में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी। आगे उन्हें इससे बहुत फायदा मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।