'John Cena आपका धन्यवाद' - मौजूदा WWE Superstar ने दिग्गज का धन्यवाद किया, शेयर की जबरदस्त तस्वीर

john cena b fab
WWE सुपरस्टार ने जॉन सीना का धन्यवाद किया

John Cena: WWE का 2022 सीजन एक धमाकेदार स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड के साथ समाप्त हुआ, जिसमें जॉन सीना (John Cena) का जबरदस्त अंदाज में रिटर्न हुआ। इस इवेंट में जॉन ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की जोड़ी के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।

अब कंपनी की एक फीमेल सुपरस्टार, बी-फैब ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के लिए भावुक संदेश भेजा है। उन्होंने बैकस्टेज जॉन के साथ तस्वीर खिंचाई और कैप्शन में लिखा:

"जॉन सीना, मुझे अहम सलाह देने के लिए धन्यवाद। आपको साल का अंत एक धमाकेदार मैच के साथ करते देखना सुखद अनुभव रहा।"
Thank you @JohnCena for all your advice! It was great having you back to help close out the year with an INCREDIBLE MATCH! https://t.co/XpGBIP9nzC

WWE फैंस ने बी-फैब द्वारा John Cena का धन्यवाद करने पर ट्वीट पर कैसी प्रतिक्रिया दी

WWE फैंस को जॉन सीना की वापसी के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा था क्योंकि इससे पहले उनका आखिरी मैच SummerSlam 2021 में आया था, जहां उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। अब फैंस ने बी-फैब द्वारा जॉन का धन्यवाद करने के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

@TheVibeBri @JohnCena In love with this pic. You look incredible and fulfilling a dream 🥵😈😁

"मुझे ये तस्वीर बहुत पसंद आई। आप बहुत अच्छे लग रहे हैं और जैसे अपने सपने को पूरा कर रही हैं।"

@TheVibeBri @JohnCena You can’t get any better advise from someone else, he’s thee legend.

"आपको शायद ही कोई जॉन सीना से ज्यादा अच्छी सलाह दे पाता, वो एक महान रेसलर हैं।"

@TheVibeBri @JohnCena Cenas facial expression got me dying 🤣🤣

"John Cena के चेहरे के हावभाव देखकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा।"

जॉन सीना समय-समय पर WWE में स्पेशल अपीयरेंस देते रहे हैं, लेकिन अब हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के कारण उनके लिए एक फुल-टाइम रेसलर के तौर पर काम कर पाना संभव नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जॉन, WrestleMania 39 में लोगन पॉल के साथ मैच लड़ सकते हैं।

लोगन ने अपने पॉडकास्ट के हालिया एडिशन में कहा:

"मेरी नज़र में मेरा और जॉन सीना का मैच इंटरनेट पर धमाल मचा देगा। मैंने ट्रिपल एच को मैसेज किया कि, 'क्या आप दोबारा इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं?' ये एक ड्रीम मैच होगा। लॉस एंजेलिस में WrestleMania, वो भी मेरे जन्मदिन के मौके पर। ट्रिपल एच, मुझे जॉन के खिलाफ मैच के रूप में मेरा बर्थडे गिफ्ट चाहिए। ये मैच धमाकेदार रहेगा।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment