Baron Corbin: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में ड्राफ्ट का आयोजन हुआ था। इसके द्वारा कई ब्रांड को अपने नए सुपरस्टार मिले। इसी बीच रॉ (Raw) और SmackDown अपने कुछ स्टार्स को रिटेन करने में भी सफल हुआ। 616 दिनों बाद टॉप स्टार के मेन रोस्टर पर आने का ऐलान देखने को मिल गया है।
SmackDown के एपिसोड में 16 ड्राफ्ट पिक्स देखने को मिली। शो के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया द्वारा WWE ने ऐलान किया कि बैरन कॉर्बिन की मेन रोस्टर पर वापसी होने वाली है। वो काफी समय से NXT के लिए काम कर रहे थे और अब वो दोबारा मेन रोस्टर पर आएंगे। SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने उन्हें अपने ब्रांड में जगह दी है। कॉर्बिन ब्लू ब्रांड में आखिरी बार 26 अगस्त 2022 को नज़र आए थे।
आपको बता दें कि NXT में बैरन कॉर्बिन ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर बतौर टैग टीम काफी प्रभावित किया था। फैंस को लगा था कि बैरन की अगर मेन रोस्टर पर एंट्री होती है, तो वो ब्रॉन ब्रेकर के साथ बतौर टीम काम कर सकते हैं। उस समय ब्रेकर SmackDown ब्रांड के साथ साइन थे। आपको बता दें कि ड्राफ्ट के दौरान पूर्व NXT चैंपियन को Raw ने चुना। ऐसे में कॉर्बिन SmackDown में संभावित तौर पर अपने सिंगल्स करियर को आगे बढ़ाते हुए नज़र आ सकते हैं।
WWE SmackDown में बैरन कॉर्बिन के अलावा किन-किन सुपरस्टार्स ने बनाई जगह?
ड्राफ्ट 2024 के दौरान SmackDown को पहली पिक चुनने का मौका मिला। उन्होंने बियांका ब्लेयर को अपने साथ शामिल किया और फिर कार्मेलो हेज को चुना। दूसरे राउंड में रैंडी ऑर्टन और नाया जैक्स को ब्लू ब्रांड द्वारा पिक किया गया। ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और पॉल हेमन तीसरे राउंड द्वारा SmackDown में बने रहे और उनके अलावा एलए नाइट को भी चुना गया।
चौथे और शो के आखिरी राउंड द्वारा ब्लू ब्रांड ने एजे स्टाइल्स और एंड्राडे को शामिल कर लिया। आपको बता दें कि टीवी पर सिर्फ 16 पिक्स देखने को मिलीं। इसके बाद बैरन कॉर्बिन, OC (ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन, मीचीन), सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर और अशांटे एडोनिस को SmackDown में जगह मिली। देखना होगा कि ब्रांड आने वाले समय में किस तरह से परफॉर्म करता है।