WWE: एक WWE फैन ने हाल ही में ट्वीट करते हुए बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) पर तंज कसा। इस वजह से बैरन कॉर्बिन गुस्से में आ गए और उन्होंने उस फैन को जवाब देते हुए कड़ा संदेश दिया है। बैरन कॉर्बिन कई सालों से WWE का हिस्सा हैं और वो हील के रूप में बेहतरीन काम करते हुए आए हैं। बता दें, बैरन कॉर्बिन पिछले कुछ समय से दिग्गज JBL के साथ काम कर रहे थे लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी हाल ही में टूट गई।जिस फैन ने ट्वीट करते हुए बैरन कॉर्बिन पर तंज कसा था, उस ट्वीट को डिलीट किया जा चुका है। इस ट्वीट में लिखा था-"अगर WWE को किसी सुपरस्टार को रिलीज करके उसे 90 डे क्लॉज देना चाहिए और किसी कंपनी द्वारा उन्हें साइन नहीं किया जाना चाहिए, वो बैरन कॉर्बिन हैं। आखिरी बार मैं तब बैरन कॉर्बिन को देखकर खुश हुआ था जब पैट मैकेफी ने उनका मजाक उड़ाया था। वो काफी शानदार था।"बैरन कॉर्बिन ने फैन को दिया जवाबवहीं, बैरन कॉर्बिन ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा-"कुछ लोग मुझे बुरा महसूस कराते हैं। मैं कभी समझ नहीं पाउंगा कि तुम्हारी समस्या क्या है।"बाकी WWE फैंस से बैरन कॉर्बिन को मिला जबरदस्त सपोर्टबैरन कॉर्बिन द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद कई फैंस उनके सपोर्ट में आ गए और कुछ फैंस ने उनकी तारीफ भी की।Chelsea Rebecca 💀🥩@carebecc@BaronCorbinWWE Meanwhile I was just shopping for a new Baron Corbin shirt to wear to Wrestlemania 531@BaronCorbinWWE Meanwhile I was just shopping for a new Baron Corbin shirt to wear to Wrestlemania ❤️❤️(मैं WrestleMania में पहनने के लिए नए बैरन कॉर्बिन शर्ट की शॉपिंग कर रहा था।)8️⃣1️⃣3️⃣CarGuy@813carguy@BaronCorbinWWE For real. I enjoy your work. Keep it up brother.21@BaronCorbinWWE For real. I enjoy your work. Keep it up brother.(सचमुच। मुझे आपका काम पसंद हैं। ऐसा करना जारी रखें।)Jumbieee🤙🏼@justinbowman01@BaronCorbinWWE Corbin is mad underrated. The hate is insane98@BaronCorbinWWE Corbin is mad underrated. The hate is insane(बैरन कॉर्बिन अंडररेटेड हैं। उन्हें हेट मिलना पागलपन है।)बैरन कॉर्बिन साल 2020 में दिए एक इंटरव्यू में उनसे नफरत करने वाले फैंस को लेकर बात कर चुके हैं। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था-"मैं हील बनने में गर्व महसूस करता हूं। मुझे गर्व हैं कि लोग मुझसे चिढ़कर भला-बुरा कहते हैं। ऐसा लग रहा है कि लोग सचमुच मेरी वजह से चिढ़ने लगे हैं। मैं ऐसा करने की भरपूर कोशिश कर रहा हूं। मैं कूल नहीं बनना चाहता। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे देखकर गुस्सा हो जाएं। हर उम्र के लोग मुझसे नफरत करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।