John Cena: WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने हाल ही में उन्हें जॉन सीना (John Cena) से मिली सलाह के बारे में खुलासा किया। बैरन कॉर्बिन अपने WWE करियर के दौरान कई अलग-अलग कैरेक्टर्स में दिखाई दे चुके हैं और उन्होंने इन कैरेक्टर्स को काफी अच्छे से निभाया था। बता दें, बैरन कॉर्बिन के WWE करियर पर जॉन सीना द्वारा दी गई सलाह का काफी प्रभाव रहा है।बैरन कॉर्बिन ने हाल ही में After the Bell पॉडकास्ट पर बात करते हुए जॉन सीना को अपनी सफलता का श्रेय दिया। इस दौरान बैरन कॉर्बिन ने कहा-"मेरी जॉन सीना के साथ काफी बार बातचीत हो चुकी है और वो एक ऐसे इंसान हैं जो कि आपको कभी भी गलत सलाह नहीं देंगे। बिजनेस में काफी कम लोग ऐसा करते हैं। दो चीज़ें जो उन्होंने मुझे बताई कि हमेशा आगे के बारे में सोचें। कई लोग ऐसा नहीं करते हैं। जब मेरा SummerSlam में उनके खिलाफ मैच था तो उन्होंने मुझे Raw के बारे में सोचने के लिए कहा था। मैं हमेशा इस बारे में सोचने की कोशिश करता हूं।"बैरन कॉर्बिन ने आगे कहा-"दूसरी सलाह जो मुझे जॉन सीना ने दी थी, जिससे मेरे करियर के दौरान मुझे काफी मदद मिली कि आपको जो भी चीज़ मिलती है, उसे बेहतरीन बनाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दें। हम सभी को प्रोमो देने का मौका मिलता है, हम सभी को मौके मिलते हैं, कुछ ऐसी चीज़ें मिल सकती हैं जो कि हमें पसंद आ सकती है या नहीं भी। मैं इसे अलग कैसे दिखा सकता हूं। मैं इसे बेहतरीन कैसे बना सकता हूं? अगर आप ऐसा कर पाते हैं, आपका करियर लंबे समय तक जारी रहेगा।"WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन के खिलाफ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का होगा इन-रिंग डेब्यूWWE@WWEGABLE STEVESON IS NXTThe Olympic Gold Medalist has made his decision AND has challenged @BaronCorbinWWE for his first match...at The #NXTGAB! @GableSteveson #WWENXT pic.twitter.com/gV9WAc8G7E3764543GABLE STEVESON IS NXTThe Olympic Gold Medalist has made his decision AND has challenged @BaronCorbinWWE for his first match...at The #NXTGAB! 😱@GableSteveson #WWENXT pic.twitter.com/gV9WAc8G7Eबैरन कॉर्बिन के लोन वुल्फ कैरेक्टर की वापसी हो चुकी है। उन्होंने हाल ही में NXT में गेबल स्टीवसन के साथ फिउड की शुरूआत की। अब NXT Great American Bash में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक हो चुका है। बता दें, यह गेबल स्टीवसन का WWE में डेब्यू मैच होगा और यह देखना रोचक होगा कि गेबल इस मुकाबले में कॉर्बिन को हरा पाते हैं या नहीं।