Austin Theory & Baron Corbin: WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने भले ही इस हफ्ते Raw में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया हो लेकिन अब उन्हें Raw सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) की तरफ से पॉजिटिव मैसेज मिला है। ऑस्टिन थ्योरी ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था लेकिन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के दखल की वजह से थ्योरी बिना टाइटल जीते ही अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे थे।Modern day wrestling God@BaronCorbinWWEHey @_Theory1 welcome to the club. We are a special group led by @JohnCena12902954Hey @_Theory1 welcome to the club. We are a special group led by @JohnCenaइसके साथ ही ऑस्टिन थ्योरी उन WWE सुपरस्टार्स की सूची में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने बिना टाइटल जीते ही Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था। अब बैरन कॉर्बिन ने ऑस्टिन थ्योरी को ट्विटर के जरिए खास संदेश दिया है और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-"हे ऑस्टिन थ्योरी क्लब में आपका स्वागत है। हम लोग जॉन सीना के नेतृत्व में स्पेशल ग्रुप का हिस्सा हैं।"इससे पहले जॉन सीना, डेमियन सैंडो, बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन सफल नहीं रहा था। वहीं, मिस्टर कैनिडी और ओटिस ऐसे दो सुपरस्टार्स हैं जो कि MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद इसे दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में गंवा बैठे थे।WWE में जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी का आमना-सामना हो चुका हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCAustin Theory on how John Cena motivated him 4204282Austin Theory on how John Cena motivated him 💯 https://t.co/3ZVinNxJlBजून 2022 में जॉन सीना के WWE में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया था। 27 जून 2022 को हुए Raw के एपिसोड में जॉन सीना कंपनी में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए मौजूद भी थे। इस दौरान जॉन सीना का ऑस्टिन थ्योरी से सामना हुआ था। ऑस्टिन थ्योरी ने प्रोमो देने के बाद सीना के साथ सेल्फी लेनी चाही थी लेकिन जॉन सीना वहां से चले गए थे।उस वक्त सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि WWE का WrestleMania 39 में जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच कराने का प्लान है। हालांकि, ट्रिपल एच के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही थ्योरी को पुश मिलना बंद हो चुका है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि यह मैच देखने को मिलेगा या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।