Baron Corbin: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) एक नए लुक के साथ नज़र आए। उनके इस लुक ने कई सारे फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। वो मेन रोस्टर पर पहली बार शॉर्ट्स में लड़ते हुए दिखे। फैंस के बीच यह चीज़ काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गई है।बैरन कॉर्बिन का SmackDown के एपिसोड में बुच के खिलाफ मैच देखने को मिला। यह मैच Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के लिए हुआ था। इस मैच के दौरान NXT चैंपियन कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स रिंगसाइड पर थे। मैच से पहले जब कॉर्बिन ने एंट्री, तो फैंस उन्हें नए लुक को देखकर सरप्राइज हो गए।कमेंट्री टीम ने भी बैरन के नए लुक पर फैंस का का ध्यान डाला। कॉर्बिन लगभग 7 साल से मेन रोस्टर पर काम कर रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है, जब वो शॉट्स में लड़ते हुए दिखाई दिए। मैच की बात करें, तो बुच ने कॉर्बिन को पराजित कर दिया। हार से निराश कॉर्बिन ने ट्रिक विलियम्स पर हमला किया और फिर कार्मेलो ने उनपर वार किया।rep the Crap Gorps stan@REPLICAEntit is INSANE that this shorts/tanktop look is the jankiest Baron Corbin has ever looked considering he wrestled at one point looking like this182Saúl Alejandro@SaulAlejandr00Seeing Baron Corbin in a pair of shorts is weird #WWENXT1Seeing Baron Corbin in a pair of shorts is weird #WWENXT https://t.co/iiHLSIx0VRदोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। हालांकि, रेफरी ने आकर उन्हें अलग किया। आपको बता दें कि इस समय NXT ब्रांड पर कार्मेलो और कॉर्बिन के बीच दुश्मनी चल रही है और WWE ने इसे SmackDown में हाइप करने की कोशिश की है।WWE SmackDown से पहले NXT में Baron Corbin नए लुक के साथ दिखाई दे चुके हैंNXT के आखिरी एपिसोड में बैरन कॉर्बिन नज़र आए थे। उन्होंने इस शो में ट्रिक विलियम्स के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा था। मैच के दौरान वो शॉर्ट्स में ही दिखाई दिए थे। हालांकि, ज्यादातर फैंस की नज़रों में वो आ नहीं पाए। जब मेन रोस्टर पर उन्होंने नए लुक का प्रदर्शन किया, तब फैंस के बीच वो चर्चा का विषय बन गए। देखना होगा कि कार्मेलो हेज के खिलाफ कॉर्बिन की दुश्मनी किस राह पर जाती है। दोनों के बीच भविष्य में NXT चैंपियनशिप के लिए मैच होना लगभग तय नज़र आ रहा है।Brock@itsbrocklesnarThe #WWENXT Champion #CarmeloHayes is HERE and he’s had ENOUGH of #BaronCorbin #SmackDown51The #WWENXT Champion #CarmeloHayes is HERE and he’s had ENOUGH of #BaronCorbin 👊💥 #SmackDown https://t.co/r6ZmFciyc7WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।