Bayley: WWE में इस साल वापसी के बाद से बेली (Bayley) हील किरदार में काम कर रही हैं। उनके इस किरदार के कारण कई फैंस उन्हें नापसंद करने की बात कह रहे हैं। अब आयोवा में हुए लाइव इवेंट के दौरान पूर्व विमेंस चैंपियन की एक बच्चे के साथ बहस होती देखी गई।वो बच्चा बेली पर हंसते हुए कह रहा था कि बेली बहुत खराब रेसलर हैं। हालांकि बेली को इसका जवाब देने की जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने हील कैरेक्टर में रहते हुए बच्चे के सामने जाकर कहा कि वो चैंपियनशिप जीतकर उन्हें गलत साबित करने वाली हैं।𝔴𝔦𝔨𝔦👻@slvt4bayleybayley vs kid from last night you're such a menace @itsBayleyWWE 124595bayley vs kid from last night 😭 you're such a menace @itsBayleyWWE 💀 https://t.co/RtjPz6YBRpये बहस मैच के दौरान भी चलती रही, जहां बेली की पार्टनर डकोटा काई को लगातार उस फैन पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता था। आपको याद दिला दें कि बेली, Extreme Rules 2022 में बियांका ब्लेयर को हराकर Raw विमेंस चैंपियन बनने में नाकाम रही थीं।पूर्व WWE विमेंस चैंपियन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दीBayley@itsBayleyWWEKIDS ARE SO OUT OF CONTROL THESE DAYS. It’s very sad to see twitter.com/slvt4bayley/st…𝔴𝔦𝔨𝔦👻@slvt4bayleybayley vs kid from last night you're such a menace @itsBayleyWWE 5448455bayley vs kid from last night 😭 you're such a menace @itsBayleyWWE 💀 https://t.co/RtjPz6YBRpKIDS ARE SO OUT OF CONTROL THESE DAYS. It’s very sad to see twitter.com/slvt4bayley/st…बेली ने लाइव इवेंट के दौरान बच्चे के साथ हुई बहस के बाद कहा, "आजकल बच्चों पर नियंत्रण रख पाना बहुत मुश्किल काम है। ये जानकर मुझे बहुत दुखा हुआ।"एक समय था जब कोई उन्हें हील किरदार में काम करते हुए देखने की कल्पना भी नहीं कर सकता था, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि हील किरदार में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।NXT के दिनों में वो बेबीफेस के रूप में काम करती थीं और लगभग प्रत्येक मैच के दौरान क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा होता था, जो दर्शाता था कि वो कितनी लोकप्रिय हैं। अब वापसी के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें WWE यूनिवर्स के साथ की कोई जरूरत नहीं है। Extreme Rules के बाद भी उनकी बियांका ब्लेयर से दुश्मनी जारी है और देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में क्राउड के सपोर्ट के बिना वो चैंपियनशिप जीत पाती हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।