एक महान Superstar से हो सकता है Roman Reigns का मैच, पूर्व WWE चैंपियन ने ट्राइबल चीफ के WrestleMania 39 के प्लान पर किया चौंकाने वाला खुलासा

roman reigns wrestlemania 39
रोमन रेंस के WrestleMania 39 प्लान पर पूर्व चैंपियन का बयान

Roman Reigns: WWE के 2023 सीजन की शुरुआत होने के बाद एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब दुनिया भर के प्रो रेसलिंग फैंस जानना चाहते हैं। वो सवाल ये है कि क्या रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपने दोनों टाइटल्स हारने वाले हैं। इस बीच एक बड़ा सवाल ये भी है कि उनका सामना आखिर किस सुपरस्टार से हो सकता है।

WWE ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें द डैमेज कंट्रोल की लीडर, बेली ने WrestleMania 39 में ट्राइबल चीफ के विरोधी का नाम बताते हुए कहा:

"2023 में WrestleMania को रोमन रेंस vs जॉन सीना मैच हेडलाइन करेगा।"
We've got your 2023 WWE predictions courtesy of @RheaRipley_WWE, @WWERollins, @AJStylesOrg and more!What did The Phenomenal One say about @GraysonWWE?! 👀Did @TrueKofi have the boldest prediction of them all?Will @DomMysterio35 make history this m… https://t.co/mIzriM7MJx

हालांकि जॉन सीना द्वारा WrestleMania 39 में अपीयरेंस देने की संभावनाएं बहुत अधिक हैं, लेकिन कंपनी शायद ही जॉन सीना को ट्राइबल चीफ के खिलाफ एक और टाइटल शॉट देगी, लेकिन इतिहास गवाह रहा है कि रेसलिंग इंडस्ट्री में कुछ भी संभव है।

WWE WrestleMania 39 में कौन हो सकता है Roman Reigns का चैलेंजर?

WWE में इन दिनों Raw और SmackDown में कोडी रोड्स के वीडियो पैकेज दिखाए जा रहे हैं, जो इस बात के संकेत हैं कि वो चोट से उबर चुके हैं और बहुत जल्द इन-रिंग रिटर्न कर सकते हैं। आपको बता दें कि रोड्स की वापसी का सफर काफी हद तक ट्रिपल एच से मेल खा रहा है।

You say you want it all? Proceed with caution. The top of the mountain is a dangerous place. #SmackDown #Bloodline @HeymanHustle @WWEUsos @WWESoloSikoa @SamiZayn https://t.co/0iZMp9EVpO

साल 2002 में ट्रिपल एच ने चोट के बाद वापसी करते हुए Royal Rumble मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। संभव है कि कोडी रोड्स को भी उसी तरीके से बुक किया जाए, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि क्या रोड्स रंबल विजेता बन पाएंगे या नहीं।

अगर रोड्स को जीत के लिए बुक नहीं किया गया तो उस स्थिति में उम्मीद की जा रही है कि द रॉक आइकॉनिक रिटर्न करते हुए Royal Rumble मैच को जीतेंगे। द रॉक और रोमन रेंस के मैच की कई सालों से मांग की जा रही हैं और इस साल इसके होने की उम्मीद सबसे ज्यादा नज़र आ रही है। रोमन vs रॉक मैच बिजनेस की दृष्टि से भी कंपनी को बहुत फायदा दिला सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment