WWE में खराब बुकिंग के शिकार Superstar को Royal Rumble मैच जीतने का मिल सकता है मौका, हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

रिया रिप्ली 2023 WWE विमेंस Royal Rumble विजेता हैं
रिया रिप्ली 2023 WWE विमेंस Royal Rumble विजेता हैं

Royal Rumble: 37वें WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट के आयोजन में दो महीने से भी कम समय रह गया है। इस इवेंट में होने जा रहे मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच के विजेता को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। ऐसा लग रहा है कि खराब बुकिंग का शिकार सुपरस्टार अगले साल विमेंस रंबल मैच को जीत सकती हैं।

विमेंस Royal Rumble मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। इस मैच के विजेता को WrestleMania में WWE की तीनों विमेंस चैंपियंस में से किसी एक को टाइटल मैच की चुनौती देने का मौका होगा। Royal Rumble मैच के जरिए अक्सर चौंकाने वाली वापसी और कुछ बड़े डेब्यू देखने को मिलते हैं। अगले साल इस इवेंट में कुछ ऐसा ही होने की संभावना लग रही है। Sky Bet ने 30 विमेंस Royal Rumble मैच के लिए बेटिंग ऑड्स रिलीज भी कर दिए हैं।

youtube-cover

बेली (10/11) यह मैच जीतने के लिए फेवरेट हैं। बेली ने 2018, 2019, 2021 और 2023 में विमेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट किया था लेकिन वो अभी तक यह मैच नहीं जीत पाई हैं। उन्हें लंबे समय से काफी खराब बुकिंग दी जा रही है और उन्हें अक्सर ही हार के लिए बुक किया जाता है इसलिए यह मैच जीतने से उनके कैरेक्टर को काफी फायदा होगा।

बेली के बाद जेड कार्गिल (2/1), बैकी लिंच (10/1), राकेल रॉड्रिगेज़ (10/1), शार्लेट फ्लेयर (12/1), लिव मॉर्गन (14/1), बियांका ब्लेयर (16/1), इयो स्काई (16/1) और रिया रिप्ली (16/1) को अगले साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का दावेदार माना जा रहा है।

Aj Lee अगले साल Royal Rumble के जरिए WWE में वापसी होगी?

youtube-cover

सीएम पंक ने Survivor Series 2023 के जरिए WWE में वापसी की थी। इसके बाद से ही उनकी वाइफ एजे ली की कंपनी में वापसी होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। Sky Bet के शुरूआती बेट्स के अनुसार ली को अगले विमेंस Royal Rumble मैच के संभावित विजेता के रूप में 16/1 ऑड्स मिले हैं। उन्हें लिस्ट में लिव मॉर्गन के नीचे और बियांका ब्लेयर के ऊपर जगह मिली है।

एजे ली ने साल 2015 में WWE को अलविदा कह दिया था और उन्हें अभी तक विमेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मुकाबले की शुरूआत WWE में साल 2018 में हुई थी। उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच 30 मार्च 2015 को Raw के एक एपिसोड में लड़ा था। इस मुकाबले में उन्होंने पेज और नेओमी के साथ मिलकर नटालिया & बैला ट्विन्स को हराया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now