WWE से बाहर निकलने की अफवाहों के बाद दिग्गज ने आखिरकार अपनी तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Bayley: WWE WrestleMania 39 में बेली (Bayley) की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से उनका कोई भी खास कमेंट देखने को नहीं मिला। रॉ (Raw) के एपिसोड में वो इस हफ्ते नज़र नहीं आईं। अफवाहें सामने आ रही है कि वो कंपनी छोड़कर शायद चलीं गई है। हालांकि अभी तक ये बात कंफर्म नहीं हुई है। कुछ दिनों बाद ही सही लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

बेली को लेकर जो अफवाहें चल रही है उस पर उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया। ना ही अपने रेसलिंग फ्यूचर को लेकर उन्होंने कोई बात रखी। उन्होंने ऑनलाइन आकर दिग्गज डस्टी रोड्स को लेकर दिल छू देने वाला कमेंट किया है।

बेली ने दूसरी पोस्ट पर डस्टी रोड्स की अपने दोनों बेटों के साथ खास तस्वीर शेयर की। ये WWE रिंग की तस्वीर है।

क्या WWE Raw में इस हफ्ते बेली मौजूद रहेंगी?

Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में बेली नहीं थीं। बाद में रिपोर्ट सामने आई थी कि उन्होंने अंतिम समय में शो से WWE ने बाहर कर दिया था। हालांकि उनके बिना डैमेज कंट्रोल की अन्य दो सदस्यों ने मैच लड़ा था। उनका मुकाबला लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ हुआ था।

Raw का पिछले हफ्ते का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा था। फैंस ने सोशल मीडिया पर बहुत गुस्सा निकाला था। रिपोर्ट सामने आई थी कि इस शो की बुकिंग विंस मैकमैहन ने की थी। बेली भी चर्चा का विषय बनीं थी। उनका इस शो में मौजूद ना होना चिंता का विषय है। अगर उन्होंने कोई बड़ा कदम उठाया तो फिर कंपनी को नुकसान हो सकता है।

अब इस हफ्ते Raw के एपिसोड में सभी की नजरें होंगी। देखना होगा कि बेली यहां मौजूद रहेंगी या नहीं। बेली का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम हैं। डैमेज कंट्रोल की लीडर के रूप में उन्होंने अभी तक अच्छा काम किया हैं। कहा ये भी गया था कि बेली को बहुत जल्द बड़ा पुश दिया जाएगा। टाइटल पिक्चर में वो जल्द नज़र आएंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment