WWE में The Man को पिन करने के बाद दिग्गज Superstar की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में जाहिर की खुशी

becky lynch bayley smackdown
WWE SmackDown में जीत के बाद फेमस सुपरस्टार की पहली प्रतिक्रिया

WWE: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) विमेंस WarGames मैच में आमने-सामने आने वाली सुपरस्टार्स के सैगमेंट से हुईं। इसी सैगमेंट में एक टैग टीम मैच का ऐलान किया गया, जिसमें बैकी लिंच (Becky Lynch) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) की जोड़ी का सामना बेली (Bayley) और ओस्का (Asuka) की टीम से हुआ, जिसमें हील टीम विजयी रही थी। अब बेली ने जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने रखी है।

आपको याद दिला दें कि बेली ने बैकी लिंच को पिन करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:

"डैमेज कंट्रोल ने द मैन को पिन किया है।"

बैकी लिंच ने पिछले हफ्ते द डैमेज कंट्रोल के खिलाफ जाकर विमेंस WarGames मैच के लिए बेबीफेस टीम के साथ आने का फैसला लिया था। SmackDown के मैच में शार्लेट द्वारा ओस्का पर लगाए गए स्पीयर के कारण बैकी लिंच, बेली को पिन नहीं कर पाई थीं। चूंकि बैकी और शार्लेट पुरानी दुश्मन रही हैं, इसलिए मैच के बाद हुई उनकी बहस विमेंस WarGames मैच में कुछ धमाकेदार होने के संकेत दे रही थी।

WWE Survivor Series में बढ़ सकती हैं The Damage Control की मुश्किलें

बेली और मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई ऐसी 2 सुपरस्टार्स हैं, जो लगातार दूसरे साल Survivor Series WarGames मैच में द डैमेज कंट्रोल का प्रतिनिधित्व कर रही होंगी। पिछले साल उन्होंने डकोटा काई, रिया रिप्ली और निकी क्रॉस के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा था, लेकिन उन्हें बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच, ओस्का, एलेक्सा ब्लिस और मिया यिम के खिलाफ हार मिली थी।

इस बार बेली और इयो स्काई को ओस्का और कायरी सेन का साथ मिल रहा होगा। इतिहास गवाह रहा है कि किसी प्रीमियम लाइव इवेंट से ठीक पहले जिस रेसलर या टीम को कमजोर दिखाया जाता है उन्हें बहुत जल्द बड़ी जीत मिलने वाली होती है।

चूंकि SmackDown में बेली ने मल्टी-टाइम विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को पिन किया था, इसलिए संभावनाएं बहुत अधिक होंगी कि Survivor Series 2023 के विमेंस WarGames मैच में द डैमेज कंट्रोल की हार हो सकती है। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि द डैमेज कंट्रोल के अंदर कोई फूट पड़ती है या नहीं क्योंकि काफी समय से बेली के इस ग्रुप से अलग होने को टीज़ किया जाता रहा है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now