"खुशनसीब हूँ"- WWE दिग्गज ने कंपनी में 10 साल पूरे होने पर किया भावुक ट्वीट, फैंस को कहा धन्यवाद

Ujjaval
WWE में बेली को 10 साल हो गए हैं
WWE में बेली को 10 साल हो गए हैं

Bayley: WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में बेली (Bayley) का नाम हमेशा आता है। बेली ने अपनी जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स और कैरेक्टर द्वारा बड़ी सफलता हासिल की है और ढेरों फैंस बनाए हैं। बेली ने हाल ही में बताया है कि उन्हें WWE में रहते हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। यह काफी बड़ी बात है।

WWE सुपरस्टार बेली ने भावुक पोस्ट करके 10 साल पूरे करने की जानकारी दी

बेली ने जनवरी 2013 में WWE के NXT ब्रांड में डेब्यू किया था। इस चीज़ को 10 साल हो गए हैं और इसी खास मौके पर उन्होंने ट्वीट किए। उन्होंने अपने NXT रन, WrestleMania में मैच लड़ने, डबल चैंपियन बनने और मौजूदा कैरेक्टर में प्रोमो कट करने की तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने इन तस्वीरों द्वारा अपना पूरा सफर दिखाया।

उन्होंने यहां कैप्शन द्वारा बताया कि कंपनी का हिस्सा रहते हुए उन्हें आधिकारिक तौर पर 10 साल हो चुके हैं। उन्होंने सभी फैंस को धन्यवाद कहा और यह भी बताया कि अभी उनका सफर पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"आज WWE का हिस्सा रहते हुए मुझे आधिकारिक तौर पर 10 साल हो गए हैं। एक दशक हो गया। काफी खुशनसीब और प्राउड हूँ। अभी सफर पूरा नहीं हुआ है। धन्यवाद!"

यह रहा बेली का खास मौके पर भावुक ट्वीट:

Today marks 10 years that I’ve officially been a part of @WWE. A DECADEGrateful. Proud. Not Done 🫀Thank you. https://t.co/WnM8QZ1HS9

बेली के लिए पिछले 10 साल जबरदस्त रहे हैं। उन्होंने NXT में सफलता हासिल की और विमेंस टाइटल पर कब्जा किया। बाद में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ और सालों तक वो बेबीफेस के तौर पर नज़र आईं। 2019 में हील टर्न के बाद बेली ने उस कैरेक्टर में भी शानदार काम किया और अभी तक उनका रन देखने लायक रहा है।

बेली ने एक बार Raw विमेंस टाइटल पर कब्जा किया है और दो मौकों पर वो SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हैं। उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती हैं। इसके अलावा रोल मॉडल ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट पर भी जीता हुआ है। वो कंपनी की पहली ग्रैंड स्लैम विमेंस चैंपियन थीं। उम्मीद है कि आगे भी बेली का यह जबरदस्त रन जारी रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment