WrestleMania: WWE सुपरस्टार बेली (Bayley) को पिछले दो रेसलमेनिया (WrestleMania) इवेंट्स में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था। यही नहीं, इस साल भी बेली के WrestleMania 39 में मैच लड़ने की कोई गारंटी नहीं है। इस चीज़ को लेकर बेली बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने हाल ही में ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया।बेली ने अपने ट्वीट में लिखा-"मैंने पिछले दो WrestleMania इवेंट्स में कम्पीट नहीं किया था। पिछले साल मैं इंजरी की वजह से इस इवेंट में मैच नहीं लड़ पाई थी। लेकिन मैं WrestleMania 37 में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलने की फीलिंग कभी नहीं भूलूंगी। मैं किसी भी तरह हॉलीवुड में जाने वाली हूं।"Bayley@itsBayleyWWEI haven’t competed in the last two Wrestlemanias. Last year, I had no control of due to injury. But I will never forget the feeling of not having a match on WM 37, and I will never let that happen again. I’m going to Hollywood one way or another!!!!!!!!!!8542570I haven’t competed in the last two Wrestlemanias. Last year, I had no control of due to injury. But I will never forget the feeling of not having a match on WM 37, and I will never let that happen again. I’m going to Hollywood one way or another!!!!!!!!!! https://t.co/gRyamrsOcnबता दें, बेली को Money in the Bank 2021 से ठीक पहले ACL इंजरी हो गई थी और इस वजह से उन्हें करीब एक साल के लिए एक्शन से दूर रहना पड़ा था। इस वजह से उन्होंने WrestleMania 38 मिस किया था। हालांकि, बेली WrestleMania 37 का हिस्सा थीं लेकिन उन्हें इस इवेंट में मैच लड़ने का मौका ही नहीं दिया गया था। ऐसा लग रहा है कि बेली किसी भी हाल में लगातार तीसरे साल WrestleMania में मैच लड़ने का मौका गंवाना नहीं चाहती हैं।WWE सुपरस्टार बेली ने हाल ही में विमेंस Elimination Chamber मैच में शामिल होने का मौका गंवा दिया View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw में बेली को बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। अगर बेली या बैकी लिंच यह मैच जीतती तो वो विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना लेती। हालांकि, बियांका ब्लेयर यह मैच जीत गईं और इस वजह से बेली & बैकी लिंच में से कोई भी सुपरस्टार विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह नहीं बना पाईं।ऐसा लग रहा है कि बेली और बैकी लिंच की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है। यही कारण है कि इस दुश्मनी को WrestleMania 39 में समाप्त करना चाहिए। इस प्रकार, बेली को आखिरकार WWE के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कम्पीट करने का मौका मिल पाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।