Bayley: WWE सुपरस्टार बेली ने हाल ही में टैग टीम डिवीजन को बड़ी धमकी दी है। बेली मौजूदा समय में डैमेज कंट्रोल नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं और इस फैक्शन में बेली के अलावा इयो स्काई (Io Sky) & डकोटा काई (Dakota Kai) मौजूद हैं। इयो स्काई & डकोटा काई ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में शॉट्जी (Shotzi) & राकेल रॉड्रिगेज (Raquel Rodriguez) को हराकर अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी।Bayley@itsBayleyWWEThe tag team division is alive!!!!!!!!Let’s keep building this division, we welcome ANYONE to step up. Just know that we will be sitting at the top.6398679The tag team division is alive!!!!!!!!Let’s keep building this division, we welcome ANYONE to step up. Just know that we will be sitting at the top. https://t.co/I1M0S4AgmEइस बड़ी जीत के बाद बेली ने ट्वीट करके रोस्टर को वार्निंग देते हुए कहा-"टैग टीम डिवीजन जिंदा है। इस डिवीजन को बिल्ड करना जारी रखना चाहिए, हम लोग किसी को भी आगे आने का न्योता देते हैं। बस आपको पता होना चाहिए कि हमलोग टॉप पर मौजूद रहेंगे।"डच मैंटेल ने WWE सुपरस्टार बेली के फैक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान View this post on Instagram Instagram Postपूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल ने हाल ही में कहा कि कंपनी के पास डैमेज कंट्रोल के लिए कोई प्लान नहीं है। Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर मैंटेल ने Extreme Rules में हुए डैमेज कंट्रोल के मैच के बारे में बात करते हुए कहा-"उन्होंने सभी को बर्बाद करके रख दिया। मेरा मतलब है कि आप अपने प्रतिद्वंदियों को मार नहीं सकते हैं। मैंने देखा डैमेज कंट्रोल को चोट लगी थी, लेकिन उन सभी की पिटाई कराना? यह शायद कहने का तरीका है कि कंपनी के पास आने वाले समय के लिए डैमेज कंट्रोल के लिए कोई प्लान नहीं है।"डच मैंटेल ने आगे कहा-" मुझे नहीं पता कि उन्हें वो मिलेगा या नहीं लेकिन उन्हें यह तब मिलेगा जब उन्हें बुक नहीं किया जाएगा। लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता है। मैं कुछ जरूर छोड़ता। बेली की हार के बाद उनके द्वारा बेली को कुछ ऐसा देना चाहिए था जिससे वो लोग रेड ब्रांड में फिउड जारी रख सकें।"यह देखना रोचक होगा कि डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई & डकोटा काई कितने लंबे समय तक विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी रहती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।