"मुझे यह पसंद है"- WWE WrestleMania में The Rock-Roman Reigns vs Cody Rhodes-Seth Rollins मैच पर फेमस Superstar ने तोड़ी चुप्पी

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने मुख्य स्टोरीलाइन को लेकर बात की
WWE सुपरस्टार ने मुख्य स्टोरीलाइन को लेकर बात की

Becky Lynch: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। इस धमाकेदार मुकाबले के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच बैकी लिंच ने इस मैच को लेकर बात की और बताया कि उन्हें इस स्टोरीलाइन में काफी दिलचस्पी है।

MMA Hour शो पर बैकी लिंच ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने ब्लडलाइन की कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ चल रही स्टोरीलाइन को लेकर बात की। बैकी लिंच ने बताया कि उनके पति सैथ रॉलिंस भी स्टोरी का हिस्सा हैं और उन्हें यह चीज़ काफी पसंद आ रही है। उन्होंने बताया कि इस स्टोरीलाइन से कई अलग-अलग एंगल जुड़े हुए हैं। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"WrestleMania के मेन इवेंट में मेरे पति (सैथ रॉलिंस) भी मौजूद हैं और यह सही मायने में काफी बड़ा मैच होगा, जहां उनके खिलाफ रोमन रेंस होंगे। यह आसानी से किसी भी शो को मेन इवेंट कर सकता है। वो और कोडी रोड्स का सामना द रॉक और रोमन रेंस से होगा। आपने बताया कि द रॉक इस दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। दूसरी ओर आपके पास सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस हैं, जिनके बीच काफी बड़ा इतिहास है। इसी बीच कोडी रोड्स अपनी स्टोरी खत्म करने पर ध्यान देंगे। मुझे यह चीज़ पसंद आ रही है।"

youtube-cover

बैकी लिंच की बेटी को WWE दिग्गज द रॉक काफी पसंद हैं

बैकी लिंच की बेटी का नाम रॉक्स है और वो WWE दिग्गज द रॉक की काफी बड़ी फैन हैं। वो ग्रेट वन को Maui नाम से जानती हैं, जो Moana फिल्म के एक किरदार थे। इंटरव्यू के दौरान बैकी कहा,

"उन्हें भी Maui से मिलने का मौका मिला। मैंने अपनी बेटी को Maui से मिलाया। उन्हें द रॉक से मिलने का चांस मिला। वो मेरी बेटी से काफी अच्छे से बात कर रहे थे। रॉक ने इसी बीच बेटी के लिए ‘You’re Welcome’ सॉन्ग भी गाया। इसी कारण रॉक्स के लिए यह जानना काफी मुश्किल रहेगा कि उनके पिता (सैथ रॉलिंस) असल में Maui की हालत खराब करने वाले हैं। हम इस परिस्थिति को संभाल लेंगे।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now