Becky Lynch & Lita: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने हाल ही में दिग्गज लीटा (Lita) के साथ खास तस्वीर शेयर की। उन्होंने लीटा की तारीफ करते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का दावा किया। आपको बता दें कि रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में लीटा (Lita) और बैकी लिंच (Becky Lynch) टीम बनाकर इयो स्काई (Iyo Sky) और डकोटा काई (Dakota Kai) को विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए चुनौती देने वाली हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Would you like to see Lita & Becky Lynch win the Women's Tag Team Titles?Yes or Yes? #WWERAW #WWE28141Would you like to see Lita & Becky Lynch win the Women's Tag Team Titles?Yes or Yes? #WWERAW #WWE https://t.co/UTTtOWhQC6बैकी ने इस अहम मैच से पहले लीटा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की और तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने बताया कि वो बचपन से लीटा की फैन रही हैं और उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। साथ ही उन्होंने विमेंस टैग टीम टाइटल्स जीतकर WrestleMania 39 में बतौर चैंपियन जाने की बात कही। उन्होंने बताया,"मुझे याद है, जब मैंने पहली बार लीटा को टीवी पर देखा था, मैं झूम उठी थीं। वो काफी शानदार, साहसी और अलग थीं। एक जवान फीमेल के तौर पर उन्होंने मुझे दिखाया कि आप मोल्ड को तोड़कर सफलता हासिल कर सकते हैं। आपको हाउसवाइफ बनने की जरूरत नहीं है। अगर आप नहीं रहतीं, तो चीज़ें बेहतर नहीं होती। एक परफॉर्म के तौर पर मैं वो चीज़ें उनसे सीखने में सफल रही हूँ, जो उन्होंने किया है और उसे बिल्ड किया है, ताकि हम इस गेम को बदलते रहें। मैं Raw में उनके साथ मिलकर लड़ने पर इससे ज्यादा प्राउड नहीं हो सकती हूँ। हमने अकेले दम पर कई सारी चीज़ें की हैं लेकिन उन टैग टीम टाइटल्स को जीतना और WrestleMania में चैंपियंस के तौर पर साथ जाना सही मायने में काफी ऐतिहासिक रहेगा।"आप नीचे बैकी लिंच की इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज Lita ने Becky Lynch को दिया जबरदस्त जवाबलीटा ने इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके बैकी लिंच को अहम संदेश दिया और दावा ठोका कि वो दोनों टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करेंगी। लीटा ने कमेंट करते हुए लिखा,"यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन को अगले स्तर पर लेकर जाना चाहती हूँ। हमें मिलकर यह करना चाहिए।"लीटा का WWE सुपरस्टार बैकी लिंच की पोस्ट पर कमेंटWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।