Becky Lynch: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अपना चौंकाने वाला रिटर्न किया था। इसके बाद से हर कोई उन्हें टीवी पर देखना पसंद कर रहा है। अब बैकी लिंच ने विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच को अपना अगला निशाना बना लिया है।
2023 के Royal Rumble का आयोजन 28 जनवरी (भारत में 29) को टेक्सस के सैन एंटोनिओ में होने वाला है। हाल ही में बैकी लिंच ने WWE UK को एक इंटरव्यू दिया। इसी में उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य विमेंस Royal Rumble मैच को जीतने और फिर WrestleMania को दूसरी बार मेन इवेंट करने का है। उन्होंने कहा,
"मेरे कहने का मतलब है कि आपको हमेशा ही खुद की जीत की उम्मीद रहती है। अगर आप Royal Rumble में एंट्री ले रहे हैं, तो फिर आप हमेशा जीतने की उम्मीद रखेंगे। इसी वजह से मेरा भी यह प्लान है। मैं Royal Rumble जीतकर दूसरी बार WrestleMania को मेन इवेंट करना चाहती हूँ। मेरा यही लक्ष्य है।"
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच नए साल पर संकल्प लेने पर विश्वास नहीं करती हैं
हर बार नए साल की शुरुआत में लोग कुछ चीज़ें करने का संकल्प लेते हैं। WWE सुपरस्टार्स भी ऐसा करते हैं। हालांकि, बैकी लिंच का सोचने का नज़रिया थोड़ा अलग है। वो संकल्प लेने नहीं बल्कि कुछ चीज़ों को लक्ष्य बनाने पर ध्यान देती हैं। उन्होंने कहा,
"नहीं, मैं सही मायने में कोई संकल्प नहीं लेती हूँ लेकिन मैं हमेशा ही कुछ लक्ष्य बनाती हूँ। मैं हमेशा ही साल के अंत में बैठकर मेरे नोटपैड पर कई सारे लक्ष्य लिखती हूँ। मैं अपने लक्ष्य को पूरा करने में बहुत मानती हूँ। इसी वजह से मैं उन्हें कागज पर लिखना और फिर उसे पूरा करना काफी पसंद करती हूँ। यह काफी शानदार चीज़ है। मुझे लगता है कि यह चीज़ आपको एक अच्छा लक्ष्य और रास्ता देता है क्योंकि आप उन चीज़ों को पूरा करने पर ध्यान लगाते हैं। शांति से बैठकर उस पर चीज़ ध्यान देना, जिन्हेंआपने पूरा किया है, वो बहुत ही शानदार रहता है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।