WWE WrestleMania Backlash में Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया था और अब इस चीज़ को लेकर बैकी लिंच (Becky Lynch) ने उनपर निशाना साधा है। इस साल अभी तक Raw विमेंस चैंपियनशिप को रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) को छोड़कर हर एक प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड किया गया था। वहीं, बियांका ने हाल ही में Raw के एक एपिसोड के दौरान सोन्या डेविल के खिलाफ मैच में इस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।The Man@BeckyLynchWWEWhen I was champ, my title was defended on every ppv. #WWEBacklash145791258When I was champ, my title was defended on every ppv. #WWEBacklashहालांकि, बियांका ब्लेयर के WrestleMania Backlash 2022 में Raw विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करने के बाद बैकी लिंच ने ट्वीट करते हुए उनपर तंज कसा है। अपने इस ट्वीट में बैकी ने लिखा कि जब वो चैंपियन हुआ करती थीं तो टाइटल को हर एक प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड किया जाता था। भले ही, बैकी लिंच ने ट्वीट करके बियांका ब्लेयर पर निशाना साधा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ समय तक बैकी को शायद ही Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।बैकी लिंच WWE Raw में वर्तमान समय में असुका के साथ फिउड का हिस्सा हैं View this post on Instagram Instagram Postअसुका ने पिछले महीने के अंत में वापसी करते हुए बैकी लिंच के साथ फिउड की शुरुआत की थी। बता दें, बैकी लिंच ने साल 2020 में प्रेगनेंसी के ऐलान के बाद ब्रेक पर जाने से पहले असुका को अपना Raw विमेंस टाइटल सौंप दिया था और अब बैकी को इस चीज़ का दुख हो रहा है।बता दें, बैकी रेड ब्रांड में असुका की वापसी से भी खुश नहीं थीं और ऐसा लग रहा है कि उनका असुका के साथ लंबा फिउड देखने को मिलने वाला है। इस फिउड के जरिए बैकी लिंच कुछ वक्त तक टाइटल पिक्चर से दूर रहेंगी और यह देखना रोचक होगा कि फैंस को यह फिउड कितना पसंद आता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।