Becky Lynch: WWE स्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने हाल ही में जेक पॉल (Jake Paul) और लोगन पॉल (Logan Paul) पर निशाना साधा है। विमेंस टैग टीम चैंपियन के पति और WWE स्टार सैथ रॉलिंस इस समय लोगन पॉल के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इन दोनों ही स्टार्स का सामना रेसलमेनिया (Wrestlemania 39) में होना है।हाल ही में WWE स्टार बैकी लिंच ने E! The Rundown को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने द पॉल ब्रदर्स को लेकर बात की थी और दोनों भाइयों का मजाक बनाया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें द पॉल ब्रदर्स के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। लिंच ने फैंस के सामने सवाल रखा है कि आखिर क्यों लोगन और जेक को इतना पसंद किया जाता है। उन्होंने कहा,"नहीं! मुझे इन पॉल ब्रदर्स के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी, जब तक कि उन्होंने बॉक्सिंग करना शुरू नहीं किया और मुझे समझ नहीं आता है कि लोग इनसे प्यार क्यों करते हैं?"Ange🍁@_lynchslaughthis becky lynch marvel intro was EPIC.‍890135this becky lynch marvel intro was EPIC.❤️‍🔥 https://t.co/xHh6Fksv11इस इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि वो सोशल मीडिया स्टार्स के रेसलर बनने की फैन नहीं हैं। उन्होंने बताया कि कैसे लोगान ने केवल दो या तीन मैचों में हिस्सा लिया है और वो लगातार वर्क कर रही हैं।WWE WrestleMania 39 में Becky Lynch और Seth Rollins दोनों बड़े मैचों का हिस्सा हैंWrestleMania 39 में बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस का सामना डैमेज कंट्रोल से होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि इस मैच में लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस जैसे स्टार्स एक बार फिर से रिंग में साथ नज़र आएंगी। इसके अलावा अगर लोगन पॉल की बात करें, तो वो इस समय सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन में हैं।यह दोनों भी Wrestlemania 39 में एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं। इस मैच पर भी सभी की निगाह टिकी हुई है क्योंकि लोगन पॉल ने अपने इन-रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस भी अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें एक दमदार मैच देखने को मिलेगा। बैकी और सैथ अपने-अपने मैच जीतने की कोशिश करेंगे।TannyWWE@tanny_wweBecky Lynch just told all the problems with Damage CTRL #WWERaw24Becky Lynch just told all the problems with Damage CTRL #WWERaw https://t.co/dYDCmKMkxaWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।