WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अपने उन फैंस को खास संदेश दिया है जिन्होंने Halloween के लिए उनके कॉस्टयूम पहने थे। बैकी लिंच वर्तमान समय में WWE की सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए यह हैरानी की बात नहीं है कि कई फैंस ने Halloween में बैकी लिंच के जैसे कपड़े पहने थे।Heather Terrell@heatherloveringThe man’s come ‘round to Westlake, TX! Love this girl! She’s been a @WWE fan for quite a while and this year for Halloween she’s her favorite wrestler - The Man Becky Lynch! @BeckyLynchWWE #BigTimeBecks6:53 AM · Oct 24, 202176335The man’s come ‘round to Westlake, TX! Love this girl! She’s been a @WWE fan for quite a while and this year for Halloween she’s her favorite wrestler - The Man Becky Lynch! @BeckyLynchWWE #BigTimeBecks https://t.co/Mryl4NQ2Nyबैकी लिंच ने ट्विटर के जरिए उन फैंस को धन्यवाद दिया जिन्होंने Halloween में कॉस्टयूम पहनकर उनके जैसा रूप लिया था। बैकी लिंच ने इन फैंस को गुड लक विश किया और साथ ही, उन्होंने कहा कि वो काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं। बैकी ने अपने ट्वीट में लिखा-"मैने आप जैसे कई लोगों को बैकी लिंच की तरह का कॉस्टयूम पहने हुए देखा है और इस वजह से मैं काफी विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं। आप सभी काफी अच्छे दिख रहे हैं। हैप्पी हैलोवीन और आशा करती हूं कि आप सभी के बैग बड़े साइज के कैंडी से भर जाए।"The Man@BeckyLynchWWEOn another note, I have seen the many of you that have dressed up as Becky Lynch this year and I am humbled and honored. You all look fantastic. Happy Halloween and may your bags be filled with full sized candy bars.7:34 AM · Nov 1, 202111993815On another note, I have seen the many of you that have dressed up as Becky Lynch this year and I am humbled and honored. You all look fantastic. Happy Halloween and may your bags be filled with full sized candy bars.बैकी लिंच हमेशा से ही अपने फैंस के साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करती हुई आई हैं। बैकी लिंच कई मौकों पर यह कह चुकी हैं कि कंपनी में टॉप पर पहुंचने के लिए उन्हें WWE यूनिवर्स की जरूरत है। भले ही, बैकी लिंच वर्तमान समय में हील सुपरस्टार हो लेकिन अभी भी हर शहर के फैंस की तरफ से उनके लिए सपोर्ट मौजूद है।WWE सुपरस्टार बैकी लिंच हाल ही में अपने कैरेक्टर से बाहर निकली थींWWE on FOX@WWEonFOXWhat a great moment between @BeckyLynchWWE and a fan at a meet & greet! 📹: WhitneyyyyPaigeeee on @tiktok_us3:02 AM · Oct 31, 20214814554What a great moment between @BeckyLynchWWE and a fan at a meet & greet! 📹: WhitneyyyyPaigeeee on @tiktok_us https://t.co/GpIzmrQqIKहाल ही में Cricket Wireless मीट & ग्रीट के दौरान बैकी लिंच की एक फैन से मुलाकात की वीडियो वायरल हो गई। इस दौरान बैकी लिंच को अपने सामने देखकर फैन इमोशनल होकर रोने लगी थी। इसके बाद बैकी लिंच ने अपने कैरेक्टर से बाहर निकलते हुए फैन को शांत करते हुए उन्हें चुप कराया।बैकी लिंच इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आएंगी और यह देखना रोचक होगा कि बैकी लिंच इस मैच में बियांका को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड खत्म कर पाती हैं या नहीं।