टॉप WWE Superstar ने सोशल मीडिया के जरिए John Cena को दी चुनौती, फैंस को देखने को मिलेगा ड्रीम मुकाबला?

जॉन सीना की इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी हो चुकी है
जॉन सीना की इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी हो चुकी है

John Cena: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने हाल ही में दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की है। बता दें, जॉन सीना के Raw के जरिए WWE में वापसी के कुछ समय बाद ही बैकी लिंच ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें चुनौती दे दी। WWE के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हाल ही में पूछा गया कि वो किस सुपरस्टार को जॉन सीना को चैलेंज करते हुए देखना चाहते हैं।

बैकी लिंच ने जल्द ही इस ट्वीट का जवाब देते हुए इमोजी के जरिए संकेत देने की कोशिश की कि वो जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ना चाहती हैं। बता दें, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के बाद बैकी लिंच ने जॉन सीना की वापसी के बारे में बात की थी और इसके साथ ही उन्होंने सीना पर तंज कसा था। देखा जाए तो WWE में काफी कम इंटरजेंडर मैच देखने को मिलते हैं इसलिए यह कहना मुश्किल है कि टेलीविजन पर जॉन सीना vs बैकी लिंच का मैच देखने को मिलेगा या नहीं।

WWE फैंस जॉन सीना vs बैकी लिंच के संभावित मैच को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं

बैकी लिंच द्वारा जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार होने के बाद फैंस इस संभावित मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं और फैंस भी चाहते हैं कि उन्हें यह ड्रीम मैच देखने को मिले। यही नहीं ट्विटर पर फैंस से इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। एक फैन के अनुसार यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है।

(वो आपसे डरते हैं लेकिन इस मैच को अभी बुक किया जाए।)

(ईमानदारी से कहूं तो यह मैच काफी शानदार साबित हो सकता है। चूंकि, आप दोनों ही एक-दूसरे को नहीं देख सकते हैं इसलिए यह किसी हाइड & सीक जैसा होगा।)

(आप उनका सामना नहीं कर पाएंगी।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment