Bianca Belair: WWE की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने कहा है कि वह जॉन सीना (John Cena) या द रॉक (The Rock) के साथ फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी। पिछले महीने ही Variety ने रिपोर्ट किया था कि ब्लेयर ने एंटरटेनमेंट एजेंसी WME के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ ही ब्लेयर को WWE के अलावा भी कई अन्य चीजों में काम करने का मौका मिलेगा। Cultaholic से बात करते हुए ब्लेयर से हॉलीवुड में करियर बनाने के लिए रेसलिंग छोड़ने के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए ब्लेयर ने कहा,"एक ऐसा समय था, जब मैंने खुद को WWE सुपरस्टार के रूप में कभी सोचा नहीं था, लेकिन अब एक समय है, जब मैं खुद को WWE सुपरस्टार के अलावा कुछ और नहीं सोच सकती। मैं अब भी अपनी स्किल सुधार रही हूँ और मुझे WWE में काफी कुछ करना है और मैं फिलहाल कहीं नहीं जाने वाली हूँ। मैं दो जगहों पर काम कर सकती हूँ, लेकिन मुझे WWE में रहना पसंद है। हालांकि, आप नहीं जानते कि एक दिन मैं जॉन सीना या द रॉक के साथ फिल्म में दिख सकती हूँ।"लगभग दो सालों से बियांका कंपनी के विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी फेस रही हैं। उन्होंने इस दौरान दोनों Raw और Smackdown विमेंस चैंपियनशिप जीती है।WWE WrestleMania 39 में मैच लड़ सकते हैं जॉन सीनाWWE में काफी कम दिखाई देने के बावजूद 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना अब भी WrestleMania के लिए कंपनी के प्लान में हैं। एक फैन ने हाल ही में Xero News से जॉन सीना के बारे में सवाल पूछा था। इसका जवाब उन्हें मिला था जहां Xero News ने बताया,"WrestleMania के लिए ड्रू मैकइंटायर के लिए कुछ नहीं है। ऑस्टिन थ्योरी बनाम जॉन सीना मुकाबला होने की उम्मीद है।"Xero News@NewsXero@Whiteboardpoets Nothing for drew for mania atm Theory vs Cena will hapoen however it seems822@Whiteboardpoets Nothing for drew for mania atm Theory vs Cena will hapoen however it seemsऑस्टिन थ्योरी ने पिछले कुछ महीनों में यह साफ कर दिया है कि उन्हें सीना के खिलाफ मैच लड़ना है। इस साल जून में दोनों Raw में आमने-सामने आए भी थे लेकिन उनकी स्टोरीलाइन जारी नहीं रह पाई।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।