Big E: WWE सुपरस्टार बिग ई (Big E) को इस साल मार्च महीने में लगी चोट के बाद से ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है। उस समय एक रॉ (Raw) एपिसोड में रिज हॉलैंड (Ridge Holland) ने उन्हें रिंगसाइड पर बैली-टू-बैली सुपलेक्स लगाया था। इस मूव की खराब लैंडिंग के कारण बिग ई की गर्दन टूट गई थी।अब These Urban Times को दिए एक इंटरव्यू में द न्यू डे के मेंबर ने अपनी वापसी के संबंध में चर्चा करते हुए बताया:"मुझे ब्रेक पर रहते मार्च में एक साल पूरा हो जाएगा और उस समय मेरी कई स्कैन जांच होनी हैं और उसके बाद ही पता चल पाएगा कि मेरी स्थिति क्या है। मैं वापसी को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन C1 नाम की हड्डी 2 जगहों से टूटी हुई है, इसलिए मुझे सोच समझ कर फैसला लेना होगा। मैं सौभाग्यशाली रहा और मुझे अपने लिए सबसे सही फैसला लेना होगा, इसलिए देखते हैं मार्च की जांच में क्या पता चलता है।"बिग ई, WWE के सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक, द न्यू डे का हिस्सा रहे हैं। उनके करियर की सबसे खास जीतों में से एक सितंबर 2021 में आई, जब वो बॉबी लैश्ले को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे।8 महीनों तक रिंग से दूर रहने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं WWE सुपरस्टार बिग ईTMZ को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बिग ई ने कहा था कि अगर उन्हें गर्दन की चोट के कारण प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट भी लेनी पड़ी तो भी उन्हें ज्यादा दुख नहीं होगा। मगर असली स्थिति ऐसी है कि वो ठीक होते ही जल्द से जल्द रिंग में वापसी करना चाहते हैं।उन्होंने अपनी मौजूदा स्थिति के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा:"मैं सच कहूं तो बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और बहुत खुश भी हूं। मुझे नसों में कोई दिक्कत नहीं है, स्ट्रेंथ में कोई कमी नहीं आई है और ना ही कोई अंदरूनी क्षति आई है। मैं वापसी करना चाहता हूं, लेकिन उससे पहले मैं चाहता हूं कि C1 हड्डी एकदम मजबूत बन जाए। मैं इस समय अच्छा महसूस कर रहा हूं।"Ettore “Big E” Ewen@WWEBigEHad a day at @KroulFarms.10053416Had a day at @KroulFarms. https://t.co/InGI8eW4roWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।