Big E: WWE सुपरस्टार बिग ई (Big E) इस समय नेक इंजरी की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं। हालांकि वो इस दौरान भी लगातार फैंस को अपनी चोट को लेकर अपडेट देते रहते हैं। उन्हें ये गंभीर चोट इस साल मार्च में लगी थी, जिसके बाद से वो WWE रिंग से दूर हैं। उनके फैंस के लिए बड़ी खबर है। हाल में ही उन्होंने अपनी चोट को लेकर बताया कि उनका उपचार बेहतर तरह से हो रहा है। उनकी रिकवरी भी अच्छी तरह से हो रही है। इस दौरान पूर्व WWE चैंपियन ने खुलासा किया है कि वो अभी एक साल का वेट करेंगे, उसके बाद वो अपने स्कैन देखेंगे। इसके बाद ही वो अपने फ्यूचर को लेकर किसी भी तरह का कोई भी निर्णय लेंगे।WWE सुपरस्टार बिग ई ने अपनी चोट को लेकर दिया अपडेटअपनी चोट को लेकर अपडेट देते हुए बिग ई ने ट्वीट किया,अपडेट! मेरी C1 को अभी तक जोड़ा नहीं गया है। मैं अभी तक एक साल का वेट कर रहा हूं। उसके बाद मेरे स्कैन होंगे, जिसके बाद मुझे ये पता चलेगा कि मैं कितना रिकवर हुआ हूं। अच्छी खबर ये है कि मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं और इस समय सर्जरी की कोई भी योजना नहीं है।Ettore “Big E” Ewen@WWEBigEUpdate! My C1 isn’t ossifying (forming bone) quite yet. The current plan is to get more scans at the one year mark & see how it’s progressing. The great news is I feel tremendous & surgery is off the table.320261830Update! My C1 isn’t ossifying (forming bone) quite yet. The current plan is to get more scans at the one year mark & see how it’s progressing. The great news is I feel tremendous & surgery is off the table.बता दें कि रिज हॉलैंड के खिलाफ एक बंप के दौरान बिग ई की गर्दन में चोट लग गई थी। इस वजह से वो WrestleMania 38 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि चोटिल होने के बाद भी वो अपने फैंस को अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दे रहते हैं। हाल में ही उन्होंने बिना ब्रेस के एक वीडियो शेयर किया था। इसके बाद फैंस ने काफी ज्यादा ख़ुशी भी जताई थी।गौरतलब है कि बिग ई बैकस्टेज में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले स्टार्स में से एक हैं। उनकी इंजरी के बाद कई स्टार्स नें उन्हें विश भी किया था। खुद उनके पार्टनर कोफी किंग्सटन ने भी कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि व बिग ई को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फिलहाल बिग ई द्वारा दी गई, इस अपडेट के बाद ये लग रहा है कि वो अगले साल रेसलमेनिया 39 WrestleMania 39 में वापसी कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।