WWE में 275 दिनों बाद फेमस Superstar की होगी रिंग में वापसी, मिस्ट्री अटैकर बनकर सभी की नाक में किया हुआ था दम 

Ujjaval
WWE NXT के लिए बड़े मैच का हुआ ऐलान
WWE NXT के लिए बड़े मैच का हुआ ऐलान

Blair Davenport: WWE NXT के आखिरी एपिसोड में ब्लेयर डेवनपोर्ट (Blair Davenport) ने मिस्ट्री अटैकर के रूप में वापसी की थी। वो काफी महीनों बाद डेवलपमेंटल ब्रांड में नज़र आईं। अब 275 दिनों बाद उनकी रिंग में वापसी का ऐलान भी देखने को मिल गया है। वो NXT के अगले एपिसोड में फैंस को फिर एक्शन में दिखने वाली हैं।

WWE ने हाल ही में NXT के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा बड़े मैच का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि NXT के अगले एपिसोड में ब्लेयर डेवनपोर्ट का सामना डैनी पामर से होगा। ब्लेयर ने वापसी करते हुए पामर पर हमला किया था। इसी चीज़ का बदला अब वो लेना चाहेंगी। WWE ने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा,

"मिस्ट्री अटैकर के रूप में सामने आने के बाद ब्लेयर डेवनपोर्ट का मुकाबला उनके द्वारा अटैक की गई सुपरस्टार्स में से एक डैनी पामर से NXT में होगा।"

आप नीचे WWE का आधिकारिक ट्वीट देख सकते हैं:

आपको बता दें कि ब्लेयर ने अपना आखिरी मैच Worlds Collide इवेंट में लड़ा था। इस शो में वो NXT और NXT UK विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए यूनिफिकेशन मैच का हिस्सा बनी थीं। इस मुकाबले में मैंडी रोज़ की जीत हुई थी।

WWE NXT में काफी महीनों से सुपरस्टार्स पर हो रहा था मिस्ट्री अटैक

पिछले कुछ महीनों से लगातार अलग-अलग सुपरस्टार्स पर किसी मिस्ट्री स्टार द्वारा अटैक हो रहा था। NXT के आखिरी एपिसोड में जब डैनी पामर प्रोमो कट कर रही थीं, इसी बीच किसी ने पीछे से आकर उनपर हमला किया। बाद में पता चला कि असल में डेवनपोर्ट इन अटैक्स के पीछे थीं और उन्होंने सभी की नाक में दम कर रखा था। थोड़े समय पहले ही शॉन माइकल्स ने उनकी तारीफ की थी।

देखकर लग रहा है कि ब्लेयर को आगे जाकर इस ब्रांड में बड़ा पुश मिल सकता है। देखा जाए तो रिटर्न करने का यह अंदाज उनके फैंस के बीच काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना है और उन्होंने ढेरों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ऐसे में अगर वो अपने नए कैरेक्टर को सफल बना पाईं, तो उनके लिए टॉप पर जाने की राह आसान हो जाएगी।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications