WWE: WWE में हाल ही में NXT सुपरस्टार बोआ (Boa) की करीब एक साल बाद वापसी देखने को मिली। बता दें, बोआ ने साल 2019 में NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन वो अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। इसके बाद उन्होंने ज़ाया ली (Xia Li) और टियन शा (Tian Sha) के साथ टीम बना ली थी। पिछले साल NXT में बोआ की द ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथ राइवलरी भी देखने को मिली थी।
इस राइवलरी के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच नो DQ फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच भी देखने को मिला था और इस मैच में सोलो सिकोआ ने बोआ को हराया था। बता दें, बोआ ने हाल ही में WWE में वापसी के बाद NXT Level Up के एक एपिसोड के दौरान सिंगल्स मैच में डान्टे चेन का सामना किया था। हालांकि, इस मैच में भी बोआ को हार का सामना करना पड़ा और देखा जाए तो बोआ की वापसी यादगार नहीं रही है। यह देखना रोचक होगा कि इस हार के बाद बोआ का डेवलपमेंटल ब्रांड में अगला कदम क्या होने वाला है।
द स्किजम WWE NXT में बोआ को अपने फैक्शन का हिस्सा बनाने पर विचार कर सकते हैं
WWE दिग्गज द रॉक की बेटी एवा रेन ने पिछले साल NXT में अपना डेब्यू करते हुए द स्किजम फैक्शन को जॉइन किया था। इस फैक्शन में एवा रेन के अलावा जो गेसी, रिप फोलर और जैगर रीड शामिल हैं। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स की माने तो रिप फोलर और जैगर रीड ने WWE से अपनी रिलीज की मांग कर दी है।
बता दें, एवा रेन NXT Level Up में हुए डान्टे चेन vs बोआ के सिंगल्स मैच के दौरान दिखाई दी थीं। ऐसा लग रहा है कि एवा रेन के पास डान्टे चेन और बोआ के लिए प्लान मौजूद है। संभव है कि एवा रेन इन दोनों में से किसी एक सुपरस्टार को अपने फैक्शन को जॉइन करने का मौका दे सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
