पूर्व WWE चैंपियन ने SmackDown में Draft होने के बाद Roman Reigns पर साधा निशाना, मिलेगी कड़ी चुनौती?

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE ड्राफ्ट (Draft) का आयोजन हालिया स्मैकडाउन (SmackDown) में हुआ था, जो आगामी Raw के एपिसोड में भी जारी रहेगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) को ब्लू ब्रांड ने सबसे पहले चुना। वहीं, पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) भी SmackDown शो का हिस्सा बन गए हैं, जिसके बाद उन्होंने ट्राइबल चीफ पर निशाना साधा है।

साल 2018 में WWE में आने के बाद से बॉबी लैश्ले रेड ब्रांड शो का ही हिस्सा रहे हैं। वो लगभग 17 साल पहले 2006 में SmackDown का हिस्सा बने थे। हालिया Draft में ऑल माइटी को राउंड 3 में ब्लू ब्रांड ने चुना है। पूर्व WWE चैंपियन ने Draft में चुनाव के कुछ ही मिनटों के बाद ट्विटर पर रोमन रेंस को चेतावनी दी है। लैश्ले के मैसेज से यह साफ हो गया है कि वो ट्राइबल चीफ और उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप को जल्द ही निशाना बनाएंगे। लैश्ले से रेंस को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

आप नीचे बॉबी लैश्ले का ट्वीट देख सकते हैं:

बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस आखिरी बार साल 2018 में एक-दूसरे से भिड़े थे। दोनों सुपरस्टार्स सिंगल्स मैच में एक-दूसरे को 1-1 बार हरा चुके हैं। इसके अलावा दोनों टैग टीम मैच में आमने-सामने आ चुके हैं, जब शील्ड की दुश्मनी बॉबी लैश्ले, बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चल रही थी।

Roman Reigns से लड़ने के लिए WWE दिग्गज Bobby Lashley अपने पुराने ग्रुप से जुड़ सकते हैं

रोमन रेंस की सफलता में उनके ग्रुप द ब्लडलाइन का अहम योगदान है, जिनकी मदद से उन्होंने कंपनी में अपना दबदबा बनाया हुआ है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में लैश्ले ने रोमन के खिलाफ मैच को लेकर बात की है। उन्होंने कहा,

"रोमन रेंस टॉप पर हैं और वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। उनके पास मजबूत बैकअप है, जो उन्हें और भी ज्यादा खतरनाक बनाता है। मैं भविष्य में उनके खिलाफ किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना चाहूंगा। द ब्लडलाइन और हर्ट बिजनेस के बीच अच्छी दुश्मनी देखने मिल सकती है। उम्मीद है कि सभी को हर्ट बिजनेस का रीयूनियन देखने मिले। अगर ऐसा होता है, तो ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन में पता चल जाएगा कि कौन बेहतर है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।