Bobby Lashley: पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने हाल ही में दावा किया कि उन्हें Netflix के शो Stranger Things और फिल्म Mortal Kombat में काम करने का ऑफर पहले मिल चुका है। बॉबी लैश्ले मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले को बड़ी फिल्मों और शोज़ का ऑफर मिल चुका है Wrestling News@WrestlingNewsCoWhat happened to Bobby Lashley's chest? #WWERaw4751152What happened to Bobby Lashley's chest? #WWERaw https://t.co/LjzmLpp6i9बॉबी लैश्ले ने Beatdown, Green Ghost और Masters of the Stone जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में Sidewalk Entertainment शो पर बात करते हुए ऑल माइटी ने कई चीज़ों का खुलासा किया। इसी बीच उन्होंने बताया कि उन्हें Mortal Kombat और Stranger Things की ओर से ऑफर आया था लेकिन वो उनके लिए सही समय नहीं था। इसी वजह से उन्होंने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, "मुझे Mortal Kombat ऑफर की गई थी। Stranger Things के लिए भी ऑफर आया था। ऐसी कई सारी अलग-अलग चीज़ों के मुझे ऑफर मिले हैं। उस समय मेरा ध्यान उन्हें करने पर नहीं था। मैं उस समय लड़ रहा था। मैं प्रोफेशनल रेसलिंग में वापस आने की कोशिश कर रहा था। एक्टिंग एक ऐसी चीज़ थी, जिसमें मुझे रूचि थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो सही समय था।"बॉबी लैश्ले ने बताया कि अब वो फिल्मों और शोज़ में अलग-अलग रोल्स करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, जब मैं WWE में वापस आया, तो मैंने एक्टिंग क्लास जाना शुरू कर दिया और उस चीज़ पर काम किया। अब मैं इस चीज़ को करने के लिए तैयार हूँ। अभी हमारे पास कई प्रोजेक्ट पहले ही पड़े हुए हैं। अब मैं खुद को एक बड़े किरदार में जाते हुए देख पा रहा हूँ और मैं जब प्रोफेशनल रेसलिंग कम कर दूंगा, तो फिर मैं ज्यादा फिल्में करूंगा।" यह रहा पूरा वीडियो: बॉबी लैश्ले अभी अपने करियर के सबसे अच्छे दौर पर हैं और इसी वजह से वो शायद कुछ समय तक प्रोफेशनल रेसलिंग पर ही ज्यादा ध्यान देंगे। आगे जाकर जरूर इस दिग्गज स्टार को फिल्मों में देखा जा सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।