"तुमने खुद अपनी कब्र खोद ली है" - WWE Raw में अपने ऊपर हुए खतरनाक हमले के बाद Bobby Lashley ने फेमस Superstar को दी धमकी

बॉबी लैश्ले इस वक्त Raw का हिस्सा हैं
बॉबी लैश्ले इस वक्त Raw का हिस्सा हैं

Bobby Lashley: WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड के बाद अब अपने दुश्मन को धमकी दे दी है। बता दें, Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) का सामना किया था। बॉबी लैश्ले इस मुकाबले के अंत में ऑस्टिन थ्योरी को हर्ट लॉक में जकड़कर मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे।

हालांकि, इसके बाद ब्रॉन्सन रीड ने मैच में दखल देकर बॉबी लैश्ले पर खतरनाक हमला कर दिया था। इस वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हो गया था। अब बॉबी लैश्ले ने रेड ब्रांड में खुद पर हुए खतरनाक हमले के बारे में बात करते हुए कहा कि ब्रॉन्सन रीड ने उनपर अटैक करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। बॉबी लैश्ले ने अपने ट्वीट में लिखा-

"ब्रॉन्सन रीड तुमने अपनी कब्र खुद खोद ली है।"

ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले खुद पर हुए हमले के बाद काफी गुस्से में हैं। संभव है कि बॉबी लैश्ले अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ब्रॉन्सन रीड WWE Raw में बॉबी लैश्ले के साथ दुश्मनी जारी रखना चाहते हैं

ब्रॉन्सन रीड ने Raw में बॉबी लैश्ले पर हमला करने के बाद साफ कर दिया कि वो उनसे नहीं डरते हैं। ब्रॉन्सन रीड ने Raw Talk पर बायरन सैक्सटन से बात करते हुए कहा-

"अंकल बॉबी लैश्ले के साथ मेरी स्टोरी अभी खत्म नहीं हुई है। मैं Raw में अनडिफिटेड था और पिछले हफ्ते मेरी हार नहीं हुई, बल्कि यह टेन काउंट था और मेरी स्ट्रीक पर छोटा सा धब्बा लग चुका है, अब यह समस्या बन चुकी है और मुझे इसे ठीक करने की जरूरत है। इसलिए मैं हर हफ्ते बॉबी लैश्ले को टारगेट करना जारी रखूंगा।"

बता दें, बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के बीच हुए आखिरी मैच का नतीजा नहीं आ पाया था। यही कारण है कि फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मैच देखना जरूर पसंद करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment