WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थ्योरी (Theory) को चेतावनी दी है। लैश्ले ऐसे सुपरस्टार हैं जिनसे रिंग के अंदर या बाहर किसी भी जगह लड़ना खतरे से खाली नहीं है। 45 साल के लैश्ले प्रोफेशनल रेसलिंग के अलावा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भी माहिर हैं।रॉ (Raw) के अंतिम एपिसोड में लैश्ले प्रोमो कट कर रहे थे और फिर थ्योरी वहां बीच में आ गए थे। लैश्ले को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने 24 वर्षीय सुपरस्टार को चेतावनी दे डाली। उन्होंने Raw Talk पर कहा:"यह सुपरस्टार अच्छा काम कर रहा है और वह बढ़िया रेसलिंग कर रहा है। वह शानदार काम कर रहा था लेकिन फिर वह मेरे रास्ते में आ गया। रेसलिंग में हम निर्णय लेते हैं और यह उनके लिए गलत निर्णय है। यह उचित समय नहीं है और बच्चे, तुम्हारे पास दो विकल्प है। या तो तुम यहां से चले जाओ या फिर वापस मुड़कर टाइटल मुझे दे दो। मुझे लगता है कि यदि वह मेरा सामना करेंगे तो मेरे पास नए टाइटल को हासिल करने का मौका होगा।"WWE@WWEWell well well......@fightbobby @_Theory1 #WWERaw1951255Well well well......@fightbobby @_Theory1 #WWERaw https://t.co/RYgfsFRgn3WWE Hell in a Cell में लैश्ले ने MVP और ओमॉस को हराया थाMVP द्वारा अपने पुराने साथी को धोखा देने के बाद लैश्ले और ओमॉस के बीच चीजें काफी आगे बढ़ गई थी। दो सबसे मजबूत व्यक्तियों के बीच एक साधारण मैच से यह राइवलरी पर्सनल हो चुकी थी। WrestleMania 38 के बाद MVP ने लैश्ले को धोखा दिया और ओमॉस के साथ जुड़ गए। WrestleMania Backlash में ओमॉस ने लैश्ले को हराया भी था।WWE@WWESPEEEEEEAR!@fightbobby #HIAC1074279SPEEEEEEAR!@fightbobby #HIAC https://t.co/jRXUV9duCLलैश्ले ने Hell in a Cell 2022 में MVP और ओमॉस का सामना किया था। हालांकि, ओमॉस और MVP मिलकर भी लैश्ले को हरा नहीं सके। लैश्ले ने ओमॉस और MVP दोनों को स्पीयर लगाया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लैश्ले Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बारे में सोचते हैं या फिर वह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए थ्योरी को चैलेंज करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।