WWE के बड़े इवेंट में Bray Wyatt से हुई गलती, खुद को संभालकर रिंग में मचाया बवाल

Ujjaval
WWE दिग्गज ब्रे वायट से एक बोच हो गया
WWE दिग्गज ब्रे वायट से एक बोच हो गया

Bray Wyatt: WWE रिंग में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी हो गई है। वो अभी WWE टीवी पर लड़ते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं और सिर्फ लाइव इवेंट्स का हिस्सा बन रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक लाइव इवेंट में जिंदर महल (Jinder Mahal) के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि, शो के दौरान एंट्रेंस के समय एक छोटा बोच देखने को मिला।

WWE के बड़े इवेंट में ब्रे वायट से एंट्रेंस के दौरान हुई बड़ी गलती

एटलांटा, जॉर्जिया में WWE का सुपरशो लाइव इवेंट देखने को मिला था। इसमें जिंदर महल के खिलाफ उनका सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह वायट का वापसी के बाद दूसरा मैच था और इसी कारण फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी। WWE लाइव इवेंट के दौरान वायट ने एंट्री की और इस दौरान एक गलती हो गई।

ब्रे वायट की एंट्रेंस शानदार रहती है और यह ढेरों लोगों का ध्यान खींचती है। इसके बावजूद ब्रे से एक बड़ी गलती देखने को मिल गई। वो एंट्री कर रहे थे और इस दौरान गलती से वो फिसल गए। स्टेज पर माइनर बोच हो गया। उन्होंने जल्द ही एक बार फिर अपनी पकड़ जमा ली और रिंग में कदम रखा।

आपको बता दें वायट ने इसके पिछले लाइव इवेंट में जिंदर महल को हरा दिया था। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वायट ने उन्हें हराया था और एटलांटा में भी उनका ही पलड़ा भारी रहा। उन्होंने जिंदर महल पर मुकाबले में आसानी से जीत हासिल की। कई सारे लोगों ने ब्रे की एंट्रेंस की वीडियो पोस्ट की और आप नीचे उनमें से एक देख सकते हैं:

ब्रे वायट, महल को हराने के बाद थोड़े भावुक नज़र आए और उन्होंने क्राउड के सामने जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया। इसी दौरान फैंस से उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। आप इसकी वीडियो यहां देख सकते हैं:

ब्रे वायट ने रिंग में जरूर वापसी कर ली है लेकिन अभी तक उनका टीवी पर कोई मैच देखने को नहीं मिला है। जल्द ही वो लाइव टीवी पर भी जबरदस्त मैच लड़ सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now