Bray Wyatt: ब्रे वायट पिछले कुछ महीनों से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं और ऐसा लग रहा है कि अब कंपनी ने वायट की वापसी कराने को लेकर प्लान बना लिया है। बता दें, ब्रे वायट ने अक्टूबर 2022 में एक्स्ट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी। WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट टीवी पर केवल एक मैच लड़ पाए हैं और ब्रे के गायब होने से पहले फैंस की उनकी स्टोरीलाइन में दिलचस्पी कम होने लगी थी।रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट इस वक्त इंजरी से जूझ रहे हैं और अब Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रे इस साल अगस्त में होने जा रहे SummerSlam से पहले टीवी पर चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_From The New Face of Fear to The Eater of the Worlds to The Fiend. Join us in wishing the man of many faces, Bray Wyatt, a very Happy Birthday! 🪑🕯️#WWE #BrayWyatt24857From The New Face of Fear to The Eater of the Worlds to The Fiend. Join us in wishing the man of many faces, Bray Wyatt, a very Happy Birthday! 🪑🕯️#WWE #BrayWyatt https://t.co/GBYZ5CiaEg" ब्रे वायट की रोड टू SummerSlam के दौरान वापसी होने की उम्मीद की जा रही है। ब्रे वायट/अंकल हाउडी स्टोरीलाइन को जारी रखा जा सकता है।"भले ही, ब्रे वायट अपने मौजूदा गिमिक में फैंस को उतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं लेकिन सुपरनैचुरल कैरेक्टर होने की वजह से वो अभी भी फैंस के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं।WWE दिग्गज जॉन सीना ने WrestleMania में ब्रे वायट का सामना करने को लेकर दिया बयानWWE@WWEWelcome to MɹƎS┴˥ƎW∀NI∀#WrestleMania #FireflyFunHouse @JohnCena3064767Welcome to MɹƎS┴˥ƎW∀NI∀#WrestleMania #FireflyFunHouse @JohnCena https://t.co/Gqw8K0QlRsजॉन सीना ने WrestleMania 36 में ब्रे वायट का फायरफ्लाई फनहाउस मैच में सामना किया था। यह सिनेमैटिक मैच था और इस मैच में ब्रे ने सीना को हराया था। जॉश होरोविट्ज के Happy Sad Confused पॉडकास्ट पर इस मैच के बारे में बात करते हुए जॉन सीना ने कहा-"मैंने फायर फ्लाई फनहाउस नाम का अनोखा मैच लड़ा था, यह बहुत बड़ी चुनौती थी। मैंने उस चीज़ पर काफी मेहनत की थी और मैं इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि कोई यह अकेला नहीं कर सकता है, यह मेरा आईडिया था और आप शीशे में देखने के बारे में बात करना चाहते हैं और वो शीशे में पब्लिक के देखने जैसा था। मुझे खुशी है कि मैंने यह किया और उस बात की भी खुशी है कि यह चीज़ काम कर गई।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।