WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) इस समय टीवी से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी बॉडी में खास बदलाव किया है। एक फैन की नजर इस बार ब्रे वायट के ऊपर पड़ी और उन्होंने "Fiending For Followers" ट्विटर एकाउंट से उनकी तस्वीर पोस्ट की। करीब 108 दिन बाद इस तस्वीर में ब्रे वायट खास शेप में नजर आ रहे हैं। ब्रे वायट को रिंग में देखने के लिए सभी फैंस बेताब नजर आ रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी वापसी कंफर्म नहीं हुई। पिछले कुछ सालों में ब्रे वायट के द फीन्ड कैरेक्टर ने फैंस का काफी दिल जीता।
WWE में ब्रे वायट की कब होगी वापसी?
इस पिक्चर के ऑरिजिनल सूत्र का अभी तक पता नहीं चला है। ऐसा लग रहा है कि ब्रे वायट कि किसी सुपरमार्केट में है। WWE में ना होने के बाद भी ब्रे वायट ने अपने लुक में काफी बदलाव किया है। रोस्टर में वापसी के बाद ब्रे वायट अब अलग अंदाज में नजर आएंगे।
WrestleMania में इस बार ब्रे वायट का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस की दखलअंदाजी के कारण ब्रे वायट को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद फायरफ्लाई फन हाउस में वो Raw में नजर आए थे। तब से अभी तक वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए। उनके बाहर रहने का कारण भी अभी किसी को पता नहीं है। ब्रे वायट ने पिछले दो साल में अपने द फीन्ड कैरेक्टर से सभी को प्रभावित किया लेकिन पिछले साल के अंत से वो ज्यादातर टीवी से बाहर ही रहे।
द फीन्ड कैरेक्टर की अच्छे से बुकिंग ना होने के कारण कई दिग्गजों ने WWE के ऊपर कड़े आरोप भी लगाए। रैंडी ऑर्टन के साथ लंबी राइवलरी के कारण भी ब्रे वायट को काफी नुकसान हुआ। किसी भी रिपोर्ट में अभी तक ब्रे वायट की वापसी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई। WrestleMania के बाद अभी तक WWE के बड़े इवेंट हो चुके हैंं लेकिन वायट की एंट्री नहीं हुई। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि WWE के पास उनके लिए अभी कोई प्लान मौजूद नहीं है, इस वजह से वो बाहर चल रहे हैं। खैर ब्रे वायट का काफी दिनों बाद नया लुक नजर आया है और फैंस को जरूर ये देखकर खुशी हुई होगी।