Bray Wyatt: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ मैच ऑफिशियल होने के बाद ब्रे वायट (Bray Wyatt) स्क्रीन से गायब हो गए थे और वो पिछले कुछ हफ्तों से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। ब्रे वायट हाल ही में MSG में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान एलए नाइट (LA Knight) के खिलाफ मैच लड़ने वाले थे।Bobby Lashley@fightbobbyI’ve worked too hard to be denied. I will be ready to fight on the biggest stage of them all, #WrestleMania. I don’t care who it is, somebody will feel the wrath of the All-Mighty.128021066I’ve worked too hard to be denied. I will be ready to fight on the biggest stage of them all, #WrestleMania. I don’t care who it is, somebody will feel the wrath of the All-Mighty. https://t.co/os5kWLcatOहालांकि, अंतिम समय में निजी कारणों की वजह से ब्रे वायट को मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन से रिप्लेस कर दिया गया था। इसके बाद सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया कि WrestleMania 39 में शायद ब्रे वायट vs बॉबी लैश्ले मैच देखने को नहीं मिल पाएगा। अब डेव मैल्टज़र ने Wrestling Observer Newsletter पर ब्रे वायट के WrestleMania 39 में मैच लड़ने को लेकर अपडेट दिया है।डेव मैल्टज़र ने बताया-"अभी WrestleMania 39 में ब्रे वायट vs बॉबी लैश्ले मैच हो सकता है। ब्रे वायट जल्द वापसी कर सकते हैं। मैं इतना ही कह सकता हूं। मुझे इस बारे में ज्यादा बात करने की छूट नहीं है। जैसा कि मुझे बताया गया, क्रिएटिव इश्यू जैसा कुछ नहीं है।"WWE के हाथ से ब्रे वायट vs बॉबी लैश्ले के WrestleMania मैच को बिल्ड करने का समय निकलता जा रहा हैWWE WrestleMania 39 के आयोजन में लगभग दो हफ्तों का समय रह गया है। हालांकि, अभी तक ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले का आमना-सामना नहीं हो पाया है। ब्रे वायट की अनुपस्थिति में बॉबी लैश्ले जरूर इस फिउड को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हैं। बता दें, बॉबी लैश्ले ने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में अंकल हाउडी पर हमला कर दिया था।वहीं, पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले ने ब्रे वायट को Raw में आने के लिए ललकारा था। हालांकि, इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले और ब्रे वायट में से कोई भी नज़र नहीं आया था। WWE ने भी इस शो के दौरान इस तरह के कोई संकेत नहीं दिए जिससे पता चला सके कि यह मैच होने जा रहा है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।