WWE WrestleMania में मैच नहीं मिलने से 150 किलो के Superstar का टूटा दिल, पूछा बहुत बड़ा सवाल 

WWE WrestleMania XL में कई बड़े सुपरस्टार्स को मैच नहीं मिल पाया है
WWE WrestleMania XL में कई बड़े सुपरस्टार्स को मैच नहीं मिल पाया है

WWE: एक WWE सुपरस्टार रेसलमेनिया (WrestleMania) में मैच नहीं मिलने से दिल टूट चुका है। इस सुपरस्टार ने हाल ही में इमोशनल होकर कंपनी से बड़ी मांग कर दी। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) हैं।

WWE कई दशकों से WrestleMania का आयोजन करती हुई आ रही है और यह सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग इवेंट है। यही कारण है कि WWE का हिस्सा बनने वाले सुपरस्टार्स का इस इवेंट में कम्पीट करने का सपना होता है। रीड का भी ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच लड़ने का सपना है।

देखा जाए तो WrestleMania XL के आयोजन में केवल एक हफ्ता रह गया है। ब्रॉन्सन रीड इस चीज़ को लेकर नाखुश हैं कि उन्हें अभी तक शोज ऑफ शोज में मैच नहीं मिल पाया है। अब ब्रॉन्सन ने X पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए WrestleMania में मैच की मांग कर दी है। यह देखना रोचक होगा कि रीड की इस मांग के बाद उन्हें WrestleMania में मैच दिया जाता है या नहीं।

ट्रिपल एच ने WWE में ब्रॉन्सन रीड की वापसी कराई थी

WWE ने 6 अगस्त 2021 को ब्रॉन्सन रीड को रिलीज कर दिया था। रीड कंपनी से निकाले जाने के बाद TNA और NJPW में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, ट्रिपल एच ने साल 2022 में WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद ब्रॉन्सन की कंपनी में वापसी कराई थी। बता दें, पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने 19 दिसंबर 2022 को Raw के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी करते हुए द मिज़ को डेक्सटर लूमिस को हराने में मदद की थी।

ब्रॉन्सन रीड ने पिछले साल जैक राल्फ से बात करते हुए WWE में वापसी करने का कारण बताया था। रीड ने कहा था,

"NXT में मेरे लिए ज्यादा कुछ करने के लिए रह नहीं गया है। इस ब्रांड में मेरा एकमात्र लक्ष्य NXT चैंपियन बनना था। यह नहीं हो पाया। मुझे लगता है कि वहां चीज़ें बदल चुकी है, यह 2.0 हो चुका है। यह NXT का नया वर्जन है। इसलिए मुझे लगता है कि मेरी वहां जरूरत नहीं है। फिलहाल Raw में मेरा लक्ष्य यूएस चैंपियन बनना है। इसके बाद कुछ और भी बड़ा हासिल करना है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now