WWE Superstar Bronson Reed Declares War: WWE सुपरस्टार शेमस (Sheamus) इस हफ्ते Raw में ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) के खिलाफ खतरनाक मुकाबले का हिस्सा होने वाले हैं। 150 किलो के जायंट ने दिग्गज के खिलाफ मैच से पहले जंग का ऐलान करते हुए हुंकार भरी है। ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले में जमकर बवाल देखने को मिल सकता है।पिछले हफ्ते Raw में ब्रॉन्सन रीड ने शेमस के पूर्व साथी पीट डन को हराया था। इस मुकाबले के बाद पूर्व ब्रॉलिंग ब्रूट्स लीडर ने डन को रीड के हमले से बचाया था। हालांकि, पीट अपने पूर्व साथी के साथ सेलिब्रेट करने के बजाए वहां से चले गए थे।इस मैच से पहले शेमस का ब्रॉन्सन के साथ बैकस्टेज कंफ्रंटेशन देखने को मिला था और अब इस हफ्ते इन दोनों के बीच मैच तय कर दिया गया है। ब्रॉन्सन रीड को यह बात काफी अच्छे से पता है कि उनका शेमस के खिलाफ मैच काफी खतरनाक होने वाला है। अब उन्होंने इस मुकाबले को हाइप करते हुए जंग का ऐलान कर दिया है। ब्रॉन्सन ने केल्टिक वॉरियर के साथ मैच की ग्राफिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,"बैंगर वॉर।"बता दें, शेमस अक्सर अपने मैचों को 'बैंगर' कहते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, ब्रॉन्सन रीड का मानना है कि यह मुकाबला बैंगर नहीं बल्कि किसी जंग जैसा होगा। View this post on Instagram Instagram Postक्या शेमस को WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मुकाबले में पीट डन की मिलेगी मदद?शेमस और पीट डन एक वक्त रिज हॉलैंड के साथ ब्रॉलिंग ब्रूट्स नाम के फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। केल्टिक वॉरियर पिछले साल ऐज के खिलाफ मैच में चोटिल होकर लंबे वक्त के लिए एक्शन से बाहर हो गए थे। उनके ब्रेक पर रहते हुए ब्रॉलिंग ब्रूट्स टूट गई थी। देखा जाए तो शेमस और डन अतीत में दोस्त रह चुके हैं। यही नहीं, ब्रॉन्सन रीड मौजूदा समय में पीट के बड़े दुश्मन बन चुके हैं।यही कारण है कि अगर इस हफ्ते WWE Raw में होने वाले मैच में शेमस को मदद की जरूरत पड़ती है तो पीट डन रिंगसाइड पर आकर ब्रॉन्सन रीड का ध्यान भटका सकते हैं। इस स्थिति में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को रीड को हराने में आसानी हो सकती है। View this post on Instagram Instagram Post