"मैं फेल हो गया" - जानिए क्यों 150 किलो के WWE Superstar ने भावुक होते हुए मांगी माफी

bronson reed emotional after raw loss bobby lashley
फेमस WWE सुपरस्टार Raw में हार के बाद हुआ भावुक

WWE: WWE में इस समय एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां जोरों पर हैं। रॉ (Raw) में इस हफ्ते मेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाने के लिए 2 क्वालिफिकेशन मैच हुए, जिनमें से एक में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) आमने-सामने आए। अब रीड ने अपने फैंस से इस मैच में हार के लिए माफी मांगी है।

Elimination Chamber 2024 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और ब्रॉन्सन रीड भी इसी देश के नागरिक हैं। वो अगर लैश्ले को हराने में सफल रहते तो WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए दावेदारी पेश कर सकते थे। अब रीड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फैंस से माफी मांगते हुए लिखा:

"मैंने अपने पूरे जीवन में यही सपना देखा था कि अपने देश में WWE के किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में परफॉर्म करूं। मैं अपने देश के लोग, परिवार और खुद की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा हूं। मैं माफी चाहता हूं।"

रीड चाहे अभी एक हील रेसलर हों, लेकिन इस दिल छू लेने वाले संदेश के कारण फैंस को उनकी चिंता होने लगी है। लोगों ने उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की और कहा कि भविष्य उनके लिए जरूर बेहतर होगा। एक फैन ने यह भी कहा कि वो इवेंट के दौरान उनके नाम से चैंट करेगा।

4 WWE सुपरस्टार्स मेंस Elimination Chamber मैच में प्रवेश पा चुके हैं

मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट मिलेगा। इस हफ्ते Raw में एक तरफ बॉबी लैश्ले ने ब्रॉन्सन रीड को क्वालीफाइंग मैच में हराया, वहीं एक अन्य क्वालीफाइंग मैच में एलए नाइट ने आईवार को हराकर Elimination Chamber मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इसके अलावा पिछले हफ्ते SmackDown में रैंडी ऑर्टन ने सैमी ज़ेन को हराकर चैंबर मैच में जगह बनाई थी। वहीं एजे स्टाइल्स को हराकर ड्रू मैकइंटायर भी इस मैच में प्रवेश पा चुके हैं। अभी तक Elimination Chamber मैच के लिए 4 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं और बहुत जल्द बाकी 2 रेसलर्स के नाम भी सामने आ जाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में स्टोरीलाइन बिल्ड-अप कैसा रहता है।

Quick Links