WWE: WWE में ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने साल 2022 के अंतिम समय में वापसी की थी, जिसके बाद उन्हें लगातार मजबूत दिखाया गया है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में उनका सामना मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर क्वालिफाइंग मैच में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) से हुआ, जिसमें हार के साथ ही उनकी करीब 2 सालों तक चली अनोखी स्ट्रीक का अंत हो गया है।आपको बता दें कि नाकामुरा ने 3 किंसाशा लगाकर रीड को पिन किया था। ये जुलाई 2021 में हुए एक NXT एपिसोड के बाद ऐसा पहला मौका रहा जब किसी सिंगल्स मैच में रीड को पिन के जरिए हार मिली है। उस समय उन्हें एडम कोल ने पिन के जरिए मात दी थी।WWE@WWECan @ShinsukeN handle @BRONSONISHERE in this #MITB qualifier on #WWERaw?1706267Can @ShinsukeN handle @BRONSONISHERE in this #MITB qualifier on #WWERaw? https://t.co/5vqgyu44XfRaw में हुए मैच में एक समय पर रीड रेफरी द्वारा काउंट-आउट होने से बाल-बाल बचे थे, लेकिन उनकी शानदार स्ट्रीक का टूटना तय था। हालांकि ब्रॉन्सन रीड जीत दर्ज कर Money in the Bank लैडर मैच में जगह नहीं बना पाए, लेकिन इस स्ट्रीक का अंत होना दर्शा रहा है कि उनकी नाकामुरा के साथ दुश्मनी को जारी रखा जा सकता है।WWE Raw में कई सुपरस्टार्स को मिला Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने का मौकाITN WWE - Wrestling, MMA & Boxing News@itnwweRicochet and Shinsuke Nakamura are set for Money in the Bank Ladder Matches!4 more qualifiers are announced!Check below for more details!#WWEMoney #MITB itnwwe.com/wrestling/rico…Ricochet and Shinsuke Nakamura are set for Money in the Bank Ladder Matches!4 more qualifiers are announced!Check below for more details!#WWEMoney #MITB itnwwe.com/wrestling/rico…Raw में इस हफ्ते Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालिफाइंग राउंड शुरू हुआ। जैसा कि हमने आपको बताया कि ब्रॉन्सन रीड को हराकर शिंस्के नाकामुरा इस लैडर मैच में प्रवेश पा चुके हैं। उनके अलावा एक अन्य क्वालिफाइंग मैच में रिकोशे का सामना द मिज़ से हुआ, जिसमें पिन के जरिए जीत दर्ज कर रिकोशे ने लैडर मैच में जगह बनाई है।वहीं अगले हफ्ते Raw में 4 अन्य सुपरस्टार्स इस लैडर मैच में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए दिखाई देंगे। SmackDown में इस हफ्ते एक तरफ एलए नाइट का सामना मोंटेज फोर्ड से होगा, वहीं मैट रिडल भी इस मैच में जगह बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अभी तक उनके प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं किया गया है। इस हफ्ते ये भी देखना दिलचस्प होगा कि SmackDown के कौन से सुपरस्टार्स को लैडर मैच में प्रवेश पाने का मौका दिया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।