WWE रिंग में तबाही मचाने वाले जायंट को हुई खतरनाक बीमारी, खुद किया ऐलान; पूरे रोस्टर को भी दी धमकी

Ujjaval
WWE स्टार ब्रॉन्सन रीड हुए बाहर (Photo: WWE.com)
WWE स्टार ब्रॉन्सन रीड हुए बाहर (Photo: WWE.com)

Bronson Reed Removed From Match & Braun Strowman Took Place: WWE Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) को एक बड़े मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलने वाला था। जिस तरह से उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में तबाही मचाई थी, सभी को उम्मीद थी कि रीड इस मैच में डॉमिनेट करते हुए जीत दर्ज करेंगे लेकिन उन्हें इससे मजबूरन बाहर होना पड़ा। उनकी जगह मैच में एक अन्य जायंट स्टार ने एंट्री की।

ब्रॉन्सन रीड को WWE द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल किया गया था। उनके अलावा मैच शेमस और लुडविग काइजर मौजूद थे। Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि ब्रॉन्सन रीड को COVID हो गया है और इसी वजह से वो लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं।

ब्रॉन्सन रीड ने भी खतरनाक बिमारी का शिकार होने के बाद सोशल मीडिया पर आकर खुद भी ऐलान किया। उन्होंने पीयर्स की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूरे रोस्टर को धमकी दी। उन्होंने कहा,

"WWE में कोई व्यक्ति मुझे रोक नहीं सकता। इसी वजह से आगे जाकर प्रकृति को उनका साथ देना होगा क्योंकि मैं ठीक होने के बाद वापस आकर तबाही मचाऊंगा। जल्द ही!"

एडम ने बताया था कि उनकी जगह लेने वाले स्टार का खुलासा Raw में ही होगा और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बैकस्टेज एडम पीयर्स ने इस विषय पर बात की और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दखल दिया। इसी बीच स्ट्रोमैन ने बताया कि मेडिकल टीम ने उन्हें लड़ने के लिए क्लियर कर दिया है और वो रीड की जगह क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा बनना चाहेंगे। एडम इसके लिए मान गए।

Raw में इसी वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस और लुडविग काइजर के बीच मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी अच्छा रहा और तीनों ही रेसलर्स ने बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया। पिछले हफ्ते बुरी तरह हमला होने के बाद स्ट्रोमैन दर्द में नज़र आ रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने दोनों स्टार्स को टक्कर दी और अंत में लुडविग को पावरस्लैम देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।

WWE Raw के अगले एपिसोड में Braun Strowman का होगा बड़ा मैच

WWE द्वारा बुक किए गए चारों क्वालीफाइंग मैच अब हो चुके हैं। इसी वजह से कंपनी द्वारा अगले हफ्ते के लिए जबरदस्त फैटल 4 वे मैच का ऐलान कर दिया गया है। असल में यह नंबर 1 कंटेंडर्स मैच है और विजेता को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मिलेगा। इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन, जे उसो, पीट डन और इल्या ड्रैगूनोव आमने-सामने आने वाले हैं। ब्रॉन ने जबरदस्त मोमेंटम हासिल कर लिया और वो इस मैच को जीत भी सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now