WWE: ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने हाल ही में खुलासा किया कि वो WWE में अपने करियर के दौरान क्या-क्या हासिल करना चाहते हैं। बता दें, ब्रॉन्सन रीड की 19 दिसंबर 2022 को रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी देखने को मिली थी। WWE द्वारा रिलीज किए जाने से पहले रीड NXT ब्रांड का हिस्सा हुआ करते थे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BRONSONISHERE is BATTLE-TESTED. #WWERAW #WWE5316.@BRONSONISHERE is BATTLE-TESTED. 😤#WWERAW #WWE https://t.co/Ya71JIge8aब्रॉन्सन रीड ने हाल ही में The Inner Sanctum को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने WWE की हर एक चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जाहिर की। ब्रॉन्सन रीड ने कहा-"मेरा लक्ष्य चैंपियन बनना है। चाहे यूएस चैंपियन हो या आईसी चैंपियन, WWE चैंपियन, यूनिवर्सल चैंपियन। यह बहुत बड़ा लक्ष्य है। मैं Money in the Bank, SummerSlam, Survivor Series जैसे बड़े इवेंट्स का हिस्सा बनना चाहता हूं।"देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड एक ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि अगर वो किसी चैंपियन के खिलाफ फिउड की शुरूआत करते हैं तो उस चैंपियन के टाइटल हारने का खतरा बढ़ जाएगा।इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आगे कहा-"उम्मीद है कि मुझे बड़े इवेंट्स में फीचर किया जाएगा और मैं कुछ ड्रीम मैच भी लड़ना चाहता हूं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ मैं मैच लड़ना चाहता हूं। मुझे नहीं पता है कि ऐसा होगा या नहीं। लेकिन मैं यह करने की कोशिश कर रहा हूं।"ब्रॉन्सन रीड ने WWE में अपनी वापसी को लेकर की बातSportskeeda Wrestling@SKWrestling_TSUUUNAMIII!! @BRONSONISHERE's dominant run continues! #WWERAW #WWE4611TSUUUNAMIII!! 🌊@BRONSONISHERE's dominant run continues! #WWERAW #WWE https://t.co/EDRvsDn4ZNट्रिपल एच WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई सुपरस्टार्स की वापसी करा चुके हैं और ब्रॉन्सन रीड भी उन्हीं में से एक हैं। ब्रॉन्सन रीड ने Inner Sanctum को दिए इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने WWE में वापसी करने का क्यों फैसला किया।इस बारे में बात करते हुए ब्रॉन्सन रीड ने कहा-"इस बारे में मुझे सोचना पड़ा। मेरे ट्रिपल एच के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। मैं इस चीज़ को लेकर उनकी काफी कद्र करता हूं कि वो किस प्रकार प्रोफेशनल रेसलिंग को देखते हैं और वो WWE के साथ क्या कर रहे हैं। इस वजह से मैं वापसी करने को तैयार हो गया। मैं NJPW में कुछ बड़ा बनने की ओर अग्रसर था। लेकिन मैं WWE द्वारा रिलीज होने से पहले इस पोजिशन पर था और मुझे WrestleMania, SummerSlam जैसे इवेंट्स का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।