WWE: ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) की कंपनी में वापसी कराते हुए उन्हें रॉ (Raw) का हिस्सा बनाया था। इसके बाद से ही ब्रॉन्सन रीड को बेहतरीन पुश दिया गया है और अभी तक उन्हें Raw में कोई हरा नहीं पाया है। बता दें, ब्रॉन्सन रीड ने हाल ही में Overnight Crowd को इंटरव्यू दिया।
इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी Raw में उन्हें कोई हरा नहीं पाएगा। ब्रॉन्सन रीड ने कहा-
"मुझे नहीं लगता है कि Raw में मुझे कोई हरा पाएगा। इस वक्त मैं Raw में अनडिफिटेड हूं। हां, मैं Elimination Chamber मैच में पिन हुआ था लेकिन मुझे एलिमिनेट करने के लिए तीन लोगों ने मिलकर काम किया था। मेरा जिस भी सुपरस्टार से मैच होगा, मैं उनसे हारने वाला नहीं हूं। मैं उनका बुरा हाल करने वाला हूं।"
यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार सिंगल्स मैच में ब्रॉन्सन रीड को हराने का कारनामा कर पाता है।
ब्रॉन्सन रीड WWE में ब्रॉक लैसनर और गुंथर जैसे सुपरस्टार्स का सामना करना चाहते हैं
पिछले साल गुंथर ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने के कुछ समय बाद आईसी चैंपियनशिप जीत लिया था और वो अभी भी अनडिफिटेड बने हुए हैं। वहीं, ब्रॉक लैसनर ने कुछ समय पहले बॉबी लैश्ले के साथ फिउड समाप्त किया था और वो WrestleMania 39 में ओमोस का सामना करेंगे।
ब्रॉन्सन रीड ने हाल ही में The Inner Sanctum को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने WWE में अपने ड्रीम प्रतिद्वंदियों के बारे में बात की। ब्रॉन्सन रीड ने कहा-
"मुझे लगता है कि मेरा गुंथर के खिलाफ मैच देखना पूरी दुनिया पसंद करेगी और हम इंडीपेंडेट सर्किट में मैच लड़ चुके हैं। मैं WWE में बड़े स्टेज पर यह मैच लड़ना पसंद करूंगा, लेकिन WWE में मेरा मुख्य ड्रीम मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होगा। उम्मीद है कि मुझे यह ड्रीम मैच लड़ने का मौका मिलेगा।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।